‘सुपर 30’ की सफलता पर ऋतिक ने दी पार्टी, शामिल हुए आनंद

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)| ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने फिल्म ‘सुपर 30’ की सफलता के बाद अभिनेता ऋतिक रौशन के आमंत्रण पर मुंबई में उनके परिवार के साथ विशेष रात्रि भोज में शामिल होकर पुरानी यादों को ताजा किया। आनंद कुमार के साथ उनके छोटे भाई प्रणव कुमार भी इस ‘सक्सेस पार्टी’ में शामिल हुए। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक विकास बहल, निर्माता मधु मंटेना और ऋतिक रौशन के माता-पिता, चाचा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

पार्टी का आयोजन शुक्रवार को ऋतिक रौशन ने आनंद कुमार के सम्मान में किया था।

आनंद ने पटना लौटने पर कहा, “वह एक मजेदार पल था। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋतिक रौशन कि माताजी ने सुपर 30 फिल्म को इतना पसंद किया कि उसे सिनेमाघर में नौ बार देखी।”

ऋतिक ने एक बयान में कहा, “कल, हम सभी मुस्कुराए और हंसी के साथ सुपर 30 की कठिन यात्रा के बारे में बातें की।”

आनंद ने कहा कि वह फिल्म के माध्यम से अपनी कहानी जनता के सामने पेश करने के लिए ऋतिक के प्रति आभारी हैं। इस आयोजन में सुपर 30 फिल्म की तैयारी को लेकर किए गए कई पुराने क्षणों को भी याद किया गया।

आनंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऋतिक के पिताजी राकेश रौशन जिस तरह मेरे प्लेट में अपने हाथों से बार-बार कुछ खाने को दे रहे थे, मैं भावुक हो गया और मुझे मेरे पिताजी याद आ गए।”

आनंद कुमार ने बताया कि ऋतिक न सिर्फ बड़े अदाकार हैं, बल्कि दिल से भी बहुत बड़े इंसान हैं। सुपर 30 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 317 करोड़ रुपये कमाई की है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022