सुप्रीम कोर्ट के जज करें बीडीए हाउसिंग प्रोजेक्ट मामले की जांच : कांग्रेस

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को बेंगलुरू में 662 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट मामले में राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से इस्तीफा मांगा और इस कथित घूस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा के चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के पदेन न्यायाधीश की निगरानी में मामले में दो महीने के अंदर समय पर जांच पूरी होनी चाहिए।”

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि मामले में न्यायिक जांच जरूरी है, क्योंकि मुख्यमंत्री के परविार समेत पोते शशिधर मराडी का नाम भी इस घोटाले के कथित लाभुकों में शुमार है।

उन्होंने इस बाबत येदियुरप्पा से इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस नेता ने मामले में मुख्यमंत्री के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा के कथित ऑडियो बातचीत, कांट्रेक्टर और मराडी के बीच वाट्सअप बातचीत, बैंक खातों में करोड़ों रुपये के ट्रांसफर, मुख्यमंत्री के पोते के कंपनियों में पैसे को ट्रांसफर इत्यादि की ओर इशारा किया। साथ ही उन्होंने मुख्यरमंत्री के आवास में काम करने वाले अधिकारियों की मामले में संलिप्तता पर भी अंगुली उठाई।

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह सही है कि विजयेंद्र को बीडीए कमिश्नर की ओर से कांट्रैक्टर से मुख्यमंत्री और उनके बेटे के नाम पर 12 करोड़ रुपये के घूस लेने की स्पष्ट जानकारी थी? फिर क्यों नहीं भ्रष्ट्राचार रोकथाम अधिनियम और अन्य मामलों में बीडीए कमिश्नर और कांट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।”

उन्होंने पूछा, “मुख्यमंत्री के बेटे ने बीडीए कमिश्नर के ट्रांसफर के बारे में क्यों कहा, जबकि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए जाने थे?”

सिंघवी ने साथ ही पूछा कि क्यों मुख्यमंत्री ने कांट्रेक्ट रद्द नहीं किया और मामले में एफआईआर का आदेश नहीं दिया।

–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022