सुपरमैन के रूप में वापसी कर सकते हैं हेनरी कैविल

Follow न्यूज्ड On  

लॉस एंजेलिस, 28 मई (आईएएनएस)। डीसी कॉमिक्स की आगामी फिल्म में सुपरमैन क्लार्क केंट के किरदार को दोबारा निभाने को लेकर अभिनेता हेनरी कैविल से बातचीत चल रही है।

वैरायटी डॉट कॉम के मुताबिक, कैविल से सुरपमैन के किरदार को फिर से निभाने के विषय में चर्चा की जा रही है। यद्यपि अभी तक अभिनेता या वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो के प्रतिनिधियों की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

साल 2013 में आई जैक स्नीडर की फिल्म ‘मैन ऑफ स्टील’ में कैविल सुपरमैन के किरदार में दिखे थे और इसके बाद साल 2016 में आई ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ व साल 2017 की फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में भी वह अपने इस किरदार को निभा चुके हैं।

हाल ही में स्नीडर ने लंबे समय से सूर्खियों में रही जस्टिस लीग के ‘स्नीडर कट’ का ऐलान किया, जिसे एचबीओ मैक्स पर रिलीज किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, कैविल डायरेक्टर्स कट के लिए उपयुक्त नहीं थे। यह वास्तव में डीसी की आने वाली फिल्मों में से एक पर आधारित एक कैमियो होगा, जिसमें ‘एक्वामैन 2’, ‘द सुसाइड स्क्वॉड’ और ‘द बैटमैन’ शामिल है।

पिछले साल ‘मेन्स हेल्थ’ को दिए एक साक्षात्कार में कैविल ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि वह अभी भी इस भूमिका को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

उन्होंने कहा था, “अभी भी यह किरदार मेरी सूची में शामिल है। यह अभी भी मेरा है। मैं अंधेरे में रहकर चुपचाप बैठे नहीं रहने वाला हूं, क्योंकि इससे संबंधित कई सारी चीजें चल रही हैं। मैंने इस किरदार से मुंह नहीं फेरा है। अभी भी सुपरमैन के लिए काफी कुछ देना बाकी है। कई सारी कहानियां बतानी हैं। इस किरदार की कई सारी वास्तविकताएं, गहराइयां और सच्चाई हैं, जिनमें मैं समाना चाहता हूं। मैं कॉमिक बुक्स में अपनी झलक पेश करना चाहता हूं। यह मेरे लिए जरूरी है। सुपरमैन के किरदार के साथ अभी और न्याय करना बाकी है। स्टेटस है : आप आने वाले समय में देखेंगे।”

इस बीच यह ब्रिटिश अभिनेता ‘मिशन इम्पॉसिबल – फॉलआउट’ में टॉम क्रूज के साथ नजर आए और इसके साथ ही वह नेटफ्लिक्स के ‘द विचर’ में भी दिखे।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022