सुशांत मामला : स्वामी बोले, सीबीआई को मीडिया रिलीज से कहीं अधिक करना होगा

Follow न्यूज्ड On  

मुम्बई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जारी जांच को लेकर सीबीआई द्वारा बयान देने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। स्वामी ने कहा कि जांच एजेंसी को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से लिखा, “सीबीआई ने एक मीडिया रिलीज जारी किया है, जिसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि अब तक इस मामले में क्या हुआ है लेकिन सीबीआई को इससे अधिक करना होगा। सीबीआई को इस मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहिए।”

स्वामी के वकील इसकरण सिंह भंडारी ने भी अपने गैरसत्यापित एकाउंट से ट्वीट किया कि सीबीआई इस मामले में अब देरी कर रही है।

इसकरण ने लिखा, “सीबीआई की जांच की रफ्तार काफी धीमी है। लोग परेशान हो रहे हैं। हमें सीबीआई पर भरोसा है लेकिन अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं और सीबीआई को इन सवालों का जवाब देना चाहिए क्योंकि इसी से लोगों का विश्वास उस पर बना रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह द्वारा कुछ दिनों पहले सीबीआई से जांच में अपडेट मांगने के बाद शीर्ष एजेंसी ने सोमवार को एक रिलीज जारी करते हुए कहा कि वह पेशेवर तरीकों से जांच के सभी एंगल को देख रही है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने एक बयान में कहा, “सीबीआई सुशांत की मौत के मामले में पेशेवर तरीके से जांच कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है।”

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। सिंह ने पिछले सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच सुशांत की मौत के मामले में वास्तविक सच्चाई को सामने लाने के लिए हो रही जांच से अधिक सामने आ रही है।

सीबीआई ने बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र से अधिसूचना मिलने के बाद 6 अगस्त को मामला दर्ज किया था।

सीबीआई की एसआईटी टीम 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को एजेंसी को सौंपने के एक दिन बाद मुंबई गई थी।

–आईएएनएस

जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022