स्वामित्व योजना से गांवों में समाप्त होंगे अनेक विवाद: प्रधानमंत्री

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘स्वामित्व योजना’ के तहत संपत्ति कार्ड वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि ये योजना गांवों में अनेक विवादों के समाधान का जरिया बनेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है। स्वामित्व योजना गांवों में रहने वाले हमारे भाइयों-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। आज हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों परिवारों को उनके घरों के कानूनी कागज सौंपे गए हैं और अगले तीन-चार साल में देश के हर गांव में हर घर को इस तरह के प्रॉपर्टी कार्ड देने का प्रयास किया जाएगा।”

मोदी ने इस दिन के ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए कहा, ”आज इतना विराट काम ऐसे दिन हो रहा है, जिसका हिन्दुस्तान के इतिहास में बड़ा महत्व है। आज देश के दो-दो महान सपूतों की जयंती है। एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख।” उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों में उनका जन्म 11 अक्टूबर को होना ही एक समानता नहीं है बल्कि इन दोनों महापुरुषों ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। मोदी ने जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख में समानता का जिक्र करते हुए आगे कहा कि देश के गांव और गरीबों का कल्याण हो इसके लिए दोनों की सोच भी एक जैसी थी।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने संपत्ति कार्ड प्राप्त करने वाले कुछ लाभार्थियों से भी बात की।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022