यूपी: चिन्मयानंद के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, जमानत पर सुनवाई कल

Follow न्यूज्ड On  

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। चिन्मयानंद पर जहां यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप हैं, वहीं पीड़िता के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। एसआईटी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे छात्रा को उसके घर से गिरफ्तार किया। छात्रा के पिता ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया है।

बता दें, छात्रा पर चिन्मयानंद से फिरौती मांगने का आरोप था। फिरौती का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसके बाद छात्रा और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया था। पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद विक्रम सिंह और सचिन उर्फ सोनू को एसआईटी ने मंगलवार को रिमांड पर लिया था। जेल से निकलने के बाद दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया और इसके बाद एसआईटी दोनों को लेकर पुलिस लाइन स्थित कैंप कार्यालय लेकर पहुंची थी।

इससे पहले मंगलवार को चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा ने हाईकोर्ट से लौटकर एडीजे प्रथम न्यायालय में एसआईटी द्वारा की गई अब तक की जांच रिपोर्ट तलब करने और अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर तय की थी। यानि की कल छात्रा की जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि चिन्मयानंद से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी छात्रा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पिता और भाई व भारी पुलिस सुरक्षा के साथ कोर्ट पहुंची थी। यहां एसआईटी की टीम भी साथ में थी।


चिन्मयानंद कांड : ‘रिवर्स स्टिंग’ में घिर गए ‘स्वामी-शिष्या’

अंदेशा था वही हुआ, जेल चिन्मयानंद के वश की बात नहीं! पहुंचे अस्पताल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022