टाई की जगह सीन एबॉट आस्ट्रेलियाई टी-20 टीम में शामिल (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

मेलबर्न, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी की चोट के चलते रविवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एबॉट ने 2014 में आस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और तीन टी-20 मैच खेले थे। वह बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।

इस बीच, कप्तान एरॉन फिंच इस सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। टाई शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। टाई की गैर मौजूदगी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे।

वहीं, फिंच अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वह एडिलेड में होने वाले पहले मैच में खेलने के लिए फिट हैं। फिंच को इस महीने की शुरूआत में साउथर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर , एडम जम्पा, सीन एबॉट (बाकी दो टी-20 के लिए)।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेना जयसूर्या, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना, कसुन रजिता।
 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022