कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टाटा ग्रुप देगा 500 करोड़, रतन टाटा ने किया ऐलान

Follow न्यूज्ड On  

भारत और दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा है। इस बीच टाटा समूह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 500 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि टाटा पहले भी जरूरत के समय देश के काम आती रही है और इस बार जरूरत सबसे बड़ी है। टाटा ट्रस्ट इस महामारी से मुकाबले के लिए 500 करोड़ रुपए देगी। शनिवार को रतन टाटा ने ट्विटर पर लिखा कि ये एक मुश्किल वक्त है और हम सबको मिलकर इसका सामना करना है।

रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा, टाटा ट्रस्ट फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, टेस्टिंग किट, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग के लिए 500 करोड़ रुपए देगा। बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट इस महामारी से लड़ रहे सभी लोगों को सम्मान करता है।

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, “भारत और दुनिया भर में स्थिति गंभीर चिंता का विषय है और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह की कंपनियों ने देश की जरूरतों के लिए अतीत में भी योगदान दिया है। इस समय, समय की आवश्यकता किसी भी अन्य समय से अधिक है। इस असाधारण कठिन अवधि में, मेरा मानना है कि COVID 19 संकट से लड़ने की जरूरतों से निपटने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता है, जो मानव जाति के सामने सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है।”

टाटा द्वारा दिए गए इस फंड का उपयोग फ्रंटलाइन पर लगे चिकित्सा कर्मियों की व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के लिए, बढ़ते मामलों के इलाज के लिए रेस्पिरेटरी सिस्टम, प्रति व्यक्ति टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए टेस्ट किट खरीदने के लिए, संक्रमित रोगियों के लिए मॉड्यूलर उपचार सुविधाएं स्थापित करने, नॉलेज मैनेजमेंट और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए और आम जनता के लिए किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम लोग लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ व्यापारिक घराने और फिल्मी सितारे और खिलाड़ी भी सामने आए हैं। श्रीसाईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपए दिए हैं। दक्षिण भारत की फिल्मों के कई एक्टर और निर्माता कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आर्थिक मदद दे चुके हैं। एक्टर प्रभास ने चार करोड़ रुपए पीएम और सीएम फंड में दान किए हैं।अभिनेता पवन कल्याण 2 करोड़, चिरंजीवी 1 करोड़, महेश बाबू 1 करोड़, रामचरण 70 लाख और नितिन राहत कोष में दान कर चुके हैं।

बता दें कि भारत और कोरोना के मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों में काफी तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 150 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 933 हो गई है। वहीं दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है। इटली में 9 हजार से ज्यादा, स्पेन में पांच हजार से ज्यादा मौत इस वायरस से हो गई हैं।


कोविड-19 : पवन कल्याण राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022