तेदेपा को नगर निगम चुनावों में झेलनी पड़ेगी शर्मिदगी : वाईएसआरसीपी

Follow न्यूज्ड On  

अमरावती, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सीनियर युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता व राज्यसभा सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने मंगलवार को दावा किया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को आगामी नगर निकाय चुनावों में बड़ी शमिर्ंदगी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव राज्य के इतिहास में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव थे।

रेड्डी ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने नायडू को उनके कथित फर्जी प्रचार के लिए सबक सिखाया है। तेदेपा नगर निगम के चुनाव में बड़ी शमिर्ंदगी से बच नहीं सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि नायडू ने सत्ताधारी दल द्वारा जीते गए पदों की संख्या के बारे में लोगों को भ्रमित करने के लिए वाईएसआरसीपी पार्टी पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई।

राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि तेदेपा का पक्ष लेने वाले मीडिया हाउसों ने विशाखापट्टनम शहर के मुद्दे पर जहर उगला था। वह उस पल का उल्लेख कर रहे थे जब विशाखापट्टनम को दक्षिणी राज्य की कार्यकारी राजधानी घोषित किया गया था।

सांसद ने ऐसे मीडिया हाउस को येलो मीडिया की संज्ञा दी और कहा कि उन्होंने ऐसी खबरें प्रसारित की कि विशाखापट्टनम में सुनामी और भूकंप का खतरा है। वही मीडिया हाउस अब विशाखापट्टनम स्टील प्लांट (वीएसपी) को लेकर जहर उगल रहे हैं। इस प्लांट को केंद्र सरकार ने निजीकरण करने का फैसला किया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनिंदा मीडिया हाउस आगामी नागरिक निकाय चुनावों में एक विशेष वर्ग के लिए वोट डालने के लिए प्रचार कर रहे हैं, जो विश्व पत्रकारिता के लिए शर्मनाक है।

बंदरगाहों के शहर – विशाखापट्टनम की प्रशंसा करते हुए वाईएसआरसीपी नेता ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब लोगों की प्यास बुझाने और कृषि एवं उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पोलावरम परियोजना से विशाखापट्टनम तक पानी आएगा।

उन्होंने दावा किया कि 60 दिनों में 192 गर्डर्स लगाए गए हैं। भले ही भारी बाढ़ आए, परियोजना के काम बंद नहीं होंगे।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022