RJD में टूट से बढ़ी सियासी उठापठक, JDU बोली- दलबदल कानून से नहीं पड़ता फर्क

Follow न्यूज्ड On  

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आने लगे है वैसे ही सियासी दल एक दूसरे को शिकस्त देने की हरसंभव संभावना तलाश रहे हैं। इसी क्रम में दलबदल का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। गुरुवार को जहां आरजेडी ने जेडीयू (JDU) के एक बड़े दिग्गज नेता को पार्टी में शामिल किया, वहीं शनिवार को आरजेडी में टूट की खबरों से सियासी हलचल बढ़ती चली गई।

ऐसे में एक बात के कयास लगाए जा रहे है कि कुछ बड़े नेता जल्दी ही आरजेडी छोड़ जेडीयू ज्वाइन करने वाले हैं।आपको बता दें कि आरजेडी (RJD) के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके विजेंदर यादव (Vijendra Yadav) 7 जुलाई को जेडीयू (JDU) का दामन थाम लेंगे। लेकिन पार्टी में शामिल होने पहले ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए शाहाबाद में बड़ी टूट की बात कही है।

हालांकि जेडीयू की ओर से अभी भी यही कहा जा रहा है कि आगे-आगे देखिये होता है क्या? पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव पर अब आरजेडी नेताओं का भरोसा नहीं रह गया है। ऐसे में उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसलिए संभावित टूट को रोक पाना तेजस्वी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता पार्टी  छोड़ने के लिए काफी आतुर हैं।

चुनाव नजदीक है इस कारण लोग शामिल होने को तैयार भी है और अब  दल बदल कानून का भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जबकि आरजेडी ने संभावित टूट को नकारते हुए कहा कि जेडीयू टूट के सपने देख रही है। पार्टी के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू इस समय डूबती नाव की तरह है और इसमें कोई क्यों सवार होगा।

बिहार की 12 करोड़ जनता के दिल मे लालू हैं और आरजेडी के सभी विधायक एकजुट हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जेडीयू स्वागत को तैयार है पर जाएगा कौन? बाहर से जाने वालों को जेडीयू में कोई सम्मान नहीं मिलता है। जेडीयू हार के डर से आरजेडी के टूटने की बात कह रही है. हकीकत है कि बीजेपी जेडीयू को तोड़ने में लगी हुई है।

आपको बता दें कि आरजेडी (RJD) विधायकों को लेकर कुछ दिन पहले ही ललन सिंह ने भी भविष्यवाणी की थी कि हम ये दावा नहीं कर रहे हैं कि दूसरी पार्टी के विधायक हमारे संपर्क में हैं। आरजेडी (RJD) जैसी पार्टी में रहना कौन चाहता है, इसके लिए इंतजार कीजिए।

गौरतलब है कि आरजेडी (RJD) विधायक महेश्वर यादव पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी बस इशारा कर दें, हम उसी पल उनके पास आ जाएंगे। हमारे जैसे और भी कई विधायक हैं जो नीतीश (Nitish) जी के हामी भरने के इंतजार में हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022