क्या है प्रधानमंत्री शास्त्री के मौत का रहस्य ? देखिए ‘द ताशकंद फाइल्स’

Follow न्यूज्ड On  

सिनेमा और राजनीति का पुराना रिश्ता है। कई राजनेताओं के जीवन को फिल्मों के जरिए लोगों तक पहुंचाया गया है। अगर इस साल की शुरुआत देखें तो पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जरिए हुई। इसके बाद ठाकरे और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बॉयोपिक 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही। इसी के साथ अगले महीने एक और पूर्व प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म रिलीज के कगार पर खड़ी है। ये फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री पर बनाई गई है। फिल्म का नाम ‘द ताशकंद फाइल्स’ है। इसमें मुख्य किरदारों में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकुर राठी और प्रकाश बेलावाड़ी हैं। इसके निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। ये 12 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। ताशकंद फाइल्स के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है।

ट्रेलर 25 मार्च को होगा रिलीज

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत को लेकर आज भी राजनीति में तमाम सवाल खड़े किए जाते हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं सवालों के  इर्द-गिर्द ‘द ताशकंद फाइल्स’  को बनाया गया है। शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 25 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने इसकी जानकारी दी है।

3 साल फिल्म के फैक्टस इकट्ठे किए

दरअसल 10 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता हुआ था। इस समझौते के एक दिन बाद यानि 11 जनवरी को शास्त्री की रहसम्य ढंग से मौत हो गई थी। सरकार के पास शास्त्री की मौत से जुड़े कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं है। मूवी के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए 3 साल तक रिसर्च किया है। टीम ने इससे संबंधित फैक्ट्स इकट्ठा किए। पिछले साल फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शास्त्री की डेथ से जुड़े तथ्य मांगे थे। ट्वीट कर लिखा गया था- क्या लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी डेथ से जुड़ी कोई भी जानकारी पता है? अगर इससे जुड़ा कोई भी तथ्य हैं तो प्लीज हमें मेल करिए। इसी के साथ उन्होंने अपनी मेल आईडी भी शेयर की थी।

ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी कि लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़े सारे सवालों का जवाब ये फिल्म दे देगी। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ में शास्त्री की मौत के रहस्य का खुलासा कैसे किया गया है।

This post was last modified on March 22, 2019 3:08 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022