ICICI Bank के इस ऐप से निपट जाएंगे सभी बैंकों से जुड़े कामकाज, देखें फीचर, ऐसे करें डाउनलोड

Follow न्यूज्ड On  

ICICI Bank Latest Update: बैंकिंग सेक्टर (banking sector) में नई तकनीक के जरिए ग्राहकों को लगातार नई-नई सुविधाएं मिल रही हैं जिससे आम लोगों के लिए जिंदगी काफी आसान बना दी है। आप अब घर बैठे ही देश में कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं, एफडी खुलवा सकते हैं और वे सभी काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको पहले बैंक जाना पड़ता है। लेकिन अब समस्या एप्स को लेकर है। यदि आपके तीन बैंकों में अकाउंट हैं तो आपको तीन बैंकों की एप अपने मोबाइल में रखनी होगी।

आपकी इसी समस्या को खत्म करने के लिए देश का अग्रणी निजी बैंक ICICI बैंक (ICICI Bank) ने डिजिटल पेमेंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एप को यूज करने के लिए आपके पास ICICI बैंक का खाता होने की भी जरूरत नहीं है। आप इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के ग्राहक पेमेंट और बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यानि कि किसी भी बैंकिंग सुविधा के लिए एक मात्र एप।

बहुत खास है iMobile Pay एप (Features of iMobile Pay App)

भारत में ये इस तरह की पहली सुविधा है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक में बिना अकाउंट खोले बिना ही इस एप का फायदा उठा सकता है। साथ ही आपको इस ऐप पर ICICI बैंक की इंस्टैंट बैंकिंग सर्विस, जैसे डिजिटल बचत खाता खुलवाना, निवेश, लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, गिफ्ट कार्ड, ट्रैवल कार्ड आदि की सुविधा भी मिलेगी।

किसी भी बैंक के यूपीआई को करें अटैच (Use any Bank with iMobile Pay App)

किसी भी बैंक के ग्राहक इस ऐप से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। iMobile Pay ऐप के यूजर किसी भी बैंक अकाउंट, पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के​ लिए किसी भी बैंक के ग्राहक को ऐप पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर यूपीआई आईडी जनरेट करना होगा। इसके बाद आप इसके सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहकों को इस ऐप पर किसी भी यूपीआई आईडी, बिल पेमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। किसी भी पेमेंट ऐप पर किसी को भी भुगतान कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल? (How to use iMobile Pay App)

iMobile Pay ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आपतो चार नंबरों का पिन सेट करना होगा। आप अपने फिंगरप्रिंट के जरिए भी इसमें लॉगिन कर सकते हैं। ऐप ओपन करने पर ‘लिंक अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपने बचत खाते को लिंक करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। बचत खाता किसी भी बैंक का हो सकता है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022