World Hepatitis Day 2019: दुनिया के 325 मिलियन लोग हेपेटाइटिस B और C से संक्रमित, 80% पीड़ितों में आज भी इलाज की कमी

Follow न्यूज्ड On  

आज ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे’ (World Hepatitis Day) है। हर साल की 28 जुलाई को दुनिया भर में यह दिन मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैला कर इस बीमारी से निजात दिलाना है।

‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में 325 मिलियन लोग हेपेटाइटिस बी (Hepatitis  B) और सी  (Hepatitis C) के शिकार हैं। 2017 में ही 28 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए। इससे पीड़ित 80% लोगों में इसके रोकथाम और उपचार की कमी है। तपेदिक (tuberculosis) के बाद, वायरल हेपेटाइटिस ही दूसरा ऐसा संक्रामक रोग है जिससे सबसे ज्यादा मौतें होती हैं, जबकि इसका इलाज संभव है।

क्यों होती है हेपेटाइटिस बीमारी?

वायरल संक्रमण की वजह से लीवर में सूजन को हेपेटाइटिस कहा जाता है। यह बीमारी मनुष्य के साथ बंदरों की प्रजाति के लीवर को भी संक्रमित करती है, जिस कारण से लीवर में सूजन और जलन पैदा होती है। यह पांच प्रकार की होती है- A, B, C, D और E। इसलिए सही समय पर सावधानी, उचित उपचार और रोकथाम की जरूरत होती है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खून या शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में जाने से होती है।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2019: थीम

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने के लिए हर साल एक थीम तय किया जाता है। इस बार का थीम ‘हेपेटाइटिस को खत्म करने में निवेश’ (Invest in Eliminating Hepatitis) है। यह थीम यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के 2030 तक हेपेटाइटिस उन्मूलन लक्ष्य (Hepatitis Elimination Goals by 2030) पर केंद्रित है।

इस बार ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे 2019’ की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में, 27-28 जुलाई 2019 को वैश्विक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे?

दुनिया भर में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का उद्देश्य इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करना है, ताकि इसे खत्म किया जा सके। जागरुकता न होने के कारण लोग सही समय पर हेपेटाइटिस का टीका (Vaccine) नहीं लगवाते हैं, जिसके कारण यह बीमारी बढ़ती जाती है और एक खतरनाक रूप धारण कर लेती है।

इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा इस बीमारी की जांच, शीघ्र निदान, रोकथाम आदि के बारे में बताया जाता है। साथ ही इस दिन हेपेटाइटिस A और B के टीके के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का इतिहास

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे एक वैश्विक स्वास्थ्य अभियान (Global Health Campaign) के रूप में WHO द्वारा शुरू किया गया था। 1 अक्टूबर, 2004 को पहली बार यह दिन रोगी समूहों द्वारा यूरोपीय और मध्य पूर्वी क्षेत्रों के एक ‘इंटरनेशनल हेपेटाइटिस सी अवेयरनेस’ (International Hepatitis C Awareness) के रूप में मनाया गया था। बाद में, ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस एलायंस’ (World Hepatitis Alliance) ने 19 मई 2008 को पहले ‘वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे’ के रूप में घोषित किया।

This post was last modified on July 27, 2019 6:45 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022