तीसरे सीआईआईई में भाग लेने वाली फ्रांसीसी कंपनियों की संख्या बढ़ी

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) 4 नवंबर को शांगहाई में उद्घाटित होने जा रहा है। हाल ही में चीन स्थित फ्रांसीसी राजदूत लॉरेंट बिली ने सीएमजी को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि इस साल सीआईआईई में भाग लेने वाली फ्रांसीसी कंपनियों की संख्या पिछले साल से अधिक है।

राजदूत लॉरेंट ने कहा कि इस साल फ्रांस की लगभग 90 कंपनियां सीआईआईई में भाग लेंगी, जो पिछले साल से अधिक हैं। इनमें से 80 कंपनियों के पास अपने प्रदर्शन क्षेत्र हैं और लगभग 10 कंपनियां कृषि-खाद्य प्रदर्शन क्षेत्र में शामिल होंगे। कई फ्रांसीसी उत्पादों को पहले से ही चीनी उपभोक्ताओं द्वारा पसंद किया जाता है और भविष्य में और अधिक उत्पाद चीनी उपभोक्ताओं द्वारा खोजे जाने की प्रतीक्षा में खड़े होंगे।

लॉरेंट का मानना है कि फ्रांसीसी कंपनियां चीनी बाजार में कीमत प्रतियोगिता के रास्ते पर नहीं चलती हैं, बल्कि नवाचार के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में भाग लेती हैं। चीनी बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और जीवंत शक्ति से सराबोर है। विश्वास है कि चीन और फ्रांस के बीच नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की और बड़ी गुंजाइश होगी।

चीनी अर्थव्यवस्था और चीनी बाजार के विकास की चर्चा करते हुए फ्रांसीसी राजदूत लॉरेंट ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बाद जल्द बहाल हो गयी है, जो चीन, यूरोपीय संघ और फ्रांस के लिए बहुच अच्छी खबर है। उदाहरण के लिए वैश्विक उड्डयन उद्योग के संकट व नुकसान से जूझने की स्थिति में चीन का घरेलू बाजार बहाल होने लगा है और उड्डयन उद्योग में एक प्रमुख देश के रूप में फ्रांस भी चीन की आर्थिक बहाली से लाभ उठाएगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022