तमिलनाडु पर नागपुर से शासन नहीं किया जाना चाहिए : राहुल

Follow न्यूज्ड On  

कृष्णागिरी (तमिलनाडु), 12 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु पर तमिलनाडु के ही लोगों का शासन होना चाहिए और द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “तमिलनाडु को चलाने वाला तमिलनाडु से होना चाहिए। स्टालिन अगले मुख्यमंत्री होंगे।”

तमिलनाडु में विपक्षी पार्टियां राज्य में भारतीय जनता पार्टी पर अन्नाद्रमुक सरकार को रिमोट से चलाने का आरोप लगाती रहीं हैं।

राहुल के अनुसार, राज्य पर नागपुर से शासन नहीं किया जाना चाहिए।

नागपुर में भाजपा के राजनीतिक मेंटोर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है।

राहुल ने कहा, “हम तमिलनाडु को नागपुर के लोगों द्वारा नहीं चलाने देंगे।”

राहुल के अनुसार, जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आएगी, किसानों को बैंक ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि बड़े उद्योगपतियों को बैंकों का ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाता है, जबकि गरीब किसानों को ऐसा करने के लिए जेल भेजा जाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “2019 के बाद, किसी भी किसान को ऋण नहीं चुकाने के लिए जेल नहीं भेजा जाएगा।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य चीजों के लिए किसानों को पूर्व में ही जानकारी दे देगी, ताकि वे उसी अनुसार अपने फसलों के लिए योजना बना सकें।

उन्होंने गरीबों से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर न्याय योजना के जरिए गरीब परिवारों की महिला के बैंक खाते में प्रतिवर्ष सीधे 72,000 रुपये दिए जाएंगे।

राहुल ने कहा, “एकबार जब इन पैसों को गरीब लोगों के बैंक खातों में डाल दिया जाएगा, गरीब आदमी उपभोग करना शुरू कर देगा और अर्थव्यवस्था फिर से दौड़ने लगेगी।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सरकार में खाली पड़े 24 लाख पदों को भरा जाएगा और पंचायतों में खाली पड़े 10 लाख रिक्तियों को भी भरा जाएगा।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में आरक्षण की व्यवस्था करेगी।

उन्होंने कहा, “इसके अलावा महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।”

कांग्रेस तमिलनाडु में द्रमुकनीत गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022