ट्रेन-18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया : गोयल

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)| रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि ट्रेन-18 का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस होगा और यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। मालूम हो कि वारणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।

पीयूष गोयल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर बताया, “हम इसे (ट्रेन-18) एक ऐसी विशेष पहचान देना चाहते थे जोकि भारत से जुड़ा हो और 125 करोड़ भारतीयों के लिए आदरणीय है। हमें लोगों से नाम को लेकर सुझाव मिले और मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं।”

उन्होंने कहा, “हमने एक नाम वंदे भारत एक्सप्रेस चुना है।”

रेलमंत्री ने कहा, “यह नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी और इसका पड़ाव कानपुर और प्रयागराज में होगा। यह एक मिसाल है कि मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत विश्वस्तरीय ट्रेनों का निर्माण करना संभव है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन-18 के परिचालन का शुभारंभ करने के मकसद से समय मांगने के लिए रेलवे ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है, जोकि बजट के बाद फरवरी में मिल सकता है।

गौरलतब है कि ट्रेन-18 के किराये से लेकर अन्य जानकारी के संबंध में आईएएनएस की रिपोर्ट के एक दिन बाद इसके नए नाम की घोषणा की गई है।

आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस ट्रेन के एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2,800 रुपये से 2,900 रुपये के बीच और चेयर कार का किराया 1,600 रुपये से 1,700 रुपये के बीच रहेगा।

ट्रेन का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में किया गया है। इसका परिचालन परीक्षण रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ), लखनऊ की देखरेख में किया गया है। परीक्षण के दौरान ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से परिचालन सफल रहा। यह ट्रेन अधिकतम 200 किलोमीटर की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022