ट्रेनी आईएएस अफसरों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था सराहनीय : डॉ. जितेंद्र

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के निदेशक और फैकल्टी के साथ कोरोना वायरस से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ट्रेनी आईएएस अफसरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की सराहना की।

अकादमी के निदेशक ने मंत्री को जानकारी दी कि मौजूदा समय में ऑनलाइन कक्षाएं चल रहीं हैं। ट्रेनी आईएएस अफसर अपने कमरों में रहकर ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रेनी आईएएस अफसर खुद ही अपने कमरों के साथ बर्तनों की साफ-सफाई भी कर रहे हैं। फिल्मों, ऑनलाइन परिचर्चा, असाइनमेंट आदि के जरिए कोविड-19 से संबंधित जानकारियां उन्हें दी जा रही हैं।

अकादमी के निदेशक ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह को बताया कि कोविड-19 के असर को कम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं की आईएएस अफसरों को जानकारी दी जा रही है।

निदेशक ने अकादमी की ओर से की जा रही नई पहल के बारे में भी मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, कोविड-19 से लड़ाई में आईटी के आधारभूत ढांचे का इस्तेमाल, राष्ट्रीय आपदाओं में सहयोग हासिल करने के लिए सिविल सेवा एसोसिएशन (करुणा), तिब्बतियों, सीपीडब्ल्यूडी कामगारों आदि स्थानीय समुदायों तक पहुंच कायम करने जैसी पहलों से प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को जानकारी दी जा रही है।

अकादमी ने तकनीक के इस्तेमाल और नई-नई पहल के जरिए प्रशिक्षु आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग को और धारदार रूप दिया है। अधिकारी प्रशिक्षुओं को सभी इनपुट और असाइनमेंट के बारे में अपने ज्ञान पोर्टल के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। इन प्रयासों में सहायता के लिए यह एक इंटरनेट रेडियो सुविधा भी शुरू की गई है। अधिकारी प्रशिक्षुओं को क्लबों और संगठनों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने अकादमी की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने मौजूदा संकट को कम करने के लिए कई अन्य प्रयास किए जाने की जरूरत बताई।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022