त्रिपुरा : देब का अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का कार्य पूरा करने का आग्रह

Follow न्यूज्ड On  

अगरतला, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर बाड़ लगाने के कार्य को पूरा किए जाने का आग्रह किया है, जिससे मादक पदार्थ व दूसरे सामनों की तस्करी व अवैध सीमा-पार से आवागमन व अपराधों पर रोक लगाया जा सके। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के अनुसार, सरकार द्वारा लगाई गई विभिन्न एजेंसियों ने बांग्लादेश के साथ लगी कुल 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में से 790 किमी के खंड पर बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है।

भारत तरफ की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पश्चिम बंगाल (2,216 किमी), असम (263 किमी), मेघालय (443 किमी), त्रिपुरा (856 किमी) व मिजोरम (318 किमी) से गुजरती है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि देब ने गुरुवार देर शाम नई दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक की।

देब ने इससे पहले बीएसएफ व राज्य सरकार, त्रिपुरा पुलिस, जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और सीमा पर लगाए जा रहे कांटेदार बाड़ कार्य की समीक्षा की थी। देब के पास गृह विभाग का भी प्रभार है।

गृह विभाग के एक अन्य अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर युद्ध स्तर पर बाड़ लगाने के कार्य को पूरा करने को कहा है।”

देब ने अधिकारियों से यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी बाधा को बर्दाश्त नहीं करें।

त्रिपुरा के गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा संख्या में परिवारों के घर, खेत व दूसरी संपत्तियां बाड़ की दूसरी तरफ पड़ रही है, जिससे कई तरह की दिक्कतें हैं, जिसमें अनिश्चितता व असुरक्षा शामिल हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022