टूलकिट मामले पर दिल्ली पुलिस ने जूम से जवाब मांगा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम से उन लोगों के बारे में जानकारी साझा करने को कहा है, जो 11 जनवरी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए थे।

पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने इस मीटिंग का आयोजन किया था, जिसमें 26 जनवरी को किसानों की हड़ताल और ग्लोबल डे ऑफ एक्शन के तौर तरीकों वाले शीर्षक से टूलकिट बनाने का फैसला किया गया था। इसमें पुलिस के आरोप के मुताबिक, मुंबई में वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु, दिशा सहित और भी कई लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस जूम मीटिंग में ग्रेटा थनबर्ग के शामिल होने की भी जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, देश और विदेश से लगभग 60 से 70 लोग इस मीटिंग में शामिल हुए थे।

पुलिस ने कहा है कि कनाडा में स्थित खालिस्तानी समर्थक संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्थापक एम.ओ. धालीवाल ने पुनीत के माध्यम से निकिता संग संपर्क किया था, जो कि गणतंत्र दिवस से पहले ट्विटर पर हलचल मचाने वाला एक कनाडाई नागरिक है।

पुलिस ने कहा कि कनाडा की रहने वाली पुनीत नाम की इस महिला ने ही इन लोगों को पीजेएफ संग जोड़ा था और इसी के माध्यम से ग्लोबल फार्मर स्ट्राइक और ग्लोबल डे ऑफ एक्शन 26 जनवरी जैसे शीर्षकों वाले टूलकिट गूगल दस्तावेजों का निर्माण किया था। सूत्रों के अनुसार, एक अन्य महिला अनीता लाल का नाम भी टूलकिट दस्तावेज के सह-संस्थापक के रूप में सामने आया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस टूलकिट दस्तावेज के एक हिस्से में प्रायर एक्शन के नाम से कुछ एक्शन पॉइंट्स का उल्लेख किया गया था जैसे कि 26 जनवरी के हैशटैग से डिजिटल स्ट्राइक करना, फिजिकल एक्शन की साजिश रचना। हालांकि इससे पहले 23 जनवरी से ही ट्विटर पर बातों का सिलसिला शुरू हो गया था।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि इसी दस्तावेज के दूसरे भाग में भारत की सांस्कृतिक विरासत जैसे योग, चाय सहित विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों को लक्षित करने जैसे कार्यो का भी उल्लेख है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022