ट्विटर में तापसी के बचाव में आए अनुराग कश्यप

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल और तापसी पन्नू के बीच ट्विटर पर हो रही कहा-सुनी में फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप अब अपनी ‘मनमर्जियां’ की मुख्य अभिनेत्री तापसी जिसे रंगोली ने ‘पीछे हटने’ को कहा था, के समर्थन में आगे आकर उनका बचाव किया है। रंगोली के तापसी को ‘सस्ती कॉपी’ कहने के बाद अनुराग अब तापसी के बचाव में आगे आए।

तापसी ने ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, “यह बहुत कूल है! हमेशा से ही इससे अच्छी उम्मीदें थी और यह उसके काबिल लगता है! ‘जजमेंटल है क्या।”‘

रंगोली ने इसके जवाब में कहा, “कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर प्लीज नोट करें, वे कभी उसे स्वीकृति नहीं देते है, ट्रेलर की सराहना में उसके नाम तक का उल्लेख नहीं किया। आखिर में, मैंने सुना तापसी ने कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की आवश्यकता है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनने से रूकने की आवश्यकता है।”

इस पर कश्यप ने इसे निराशाजनक बताया।

उन्होंने कहा, “यह वाकई में बहद निराशाजनक है। मुझे वाकई में नहीं पता कि इस पर मैं क्या कहूं। तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के ही साथ काम कर चुका हूं। मुझे यह समझ ही में नहीं आ रहा है। ट्रेलर की सराहना करने का मतलब इसके हर दृष्टिकोण की सराहना करने से है।”

रंगोली यही नहीं रूकीं।

उन्होंने आगे कहा, “सर, इस मतलब कंगना का उल्लेख करने से नहीं है। साफ तौर पर ऐसे कई सारे लोगों का मैंने शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कंगना का जिक्र नहीं किया। यह सिर्फ इतना है कि लोग हमेशा उस पर बढ़-चढकर बोलते हैं और मैं इससे थक चुकी हूं। तापसी यह दावा करने वाली कौन होती है कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है। इसलिए अब मैं यहां सभी को आईना दिखाने के लिए हूं..मैं जानती हूं कि आप उसके साथ काम कर रहे हैं, लेकिन कृपया असली मुद्दे को समझे बिना निराश मत होइए।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022