Aadhaar online appointment: अब आधार कार्ड बनाना या उसमें कोई सुधार करना हुआ आसान, घर बैठे ऑनलाइन बुक करें अप्वाइंटमेंट

Follow न्यूज्ड On  

Aadhaar- Book an Appointment: अगर आप नया आधार कार्ड बनाना चाहते हैं या अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट करना चाहते हैं तो अब यह काम काफी आसान हो गया है। अब आपको आधार केंद्र पर जाकर धक्के खाने या घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल UIDAI ने आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करने की सुविधा शुरू की है। फिलहाल यह सुविधा देश भर के 9 शहरों में ही उपलब्ध है। नई सुविधा के जरिए आप घर बैठे आधार अपडेशन या नया आधार बनाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराया जा सकता है।

यह योजना अभी पायलट प्रोजक्ट के तहत चलाई जा रही है। आधार सेवा केंद्रों पर आप इन सेवाओं के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।

  • Fresh Aadhaar enrolment
  • Name Update
  • Address Update
  • Mobile No. Update
  • Email ID Update
  • Date of Birth Update
  • Gender Update
  • Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update

सुविधानुसार चुन सकते हैं समय

UIDAI द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार तारीख का चुनाव कर सकता है। आधार सेवा केंद्र फिलहाल दिल्ली, पटना, भोपाल, आगरा, चेन्नई, हिसार, चंडीगढ़, लखनऊ और विजयवाड़ा जैसे शहरों में संचालित हैं। दिल्ली और भोपाल में दो-दो आधार सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए आधार की आधिकारिक  वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

क्या है पूरी प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको जिस शहर में अप्वाइंटमेंट लेना है, उस शहर का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नबंर की जानकारी मांगी जाएगी। मोबाइल नंबर देने के बाद एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालने के बाद आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र का चुनाव करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद तिथि का चुनाव करना होगा।

UIDAI वेबसाइट के दावे के मुताबिक अभी देश भर में 9 ऐसे सेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इस साल के आखिर तक 53 शहर में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की योजना है। आधार कार्ड के अपडेशन के समय जरूरी कागजात को दिखाना पड़ सकता है, इसलिए जरूरी दस्तावेज को अपने साथ जरूर ले जाएं। आधार के लिए नामांकन के लिए आवेदक को नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भी देनी जरूरी है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022