बेरोजगारी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस(NSSO) ने जारी किए आंकड़े

Follow न्यूज्ड On  

पांच साल पहले देश के लोगों ने काफी उम्मीदों के साथ नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। अब जबकि उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, तो सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर को छूते हुए 6.1 फीसदी पर पहुंच चुकी है। ये आंकड़े चौकाने वाले हैं।

यह आकंड़ा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) के पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे से सामने आया है। बिज़नेस स्टैंडर्ड अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि यही वह रिपोर्ट है जिसे लेकर विवाद है और जिसे लेकर नेशनल स्टेटिस्किल कमीशन यानी NSS के चेयरमैन समेत दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। इन लोगों का आरोप था कि सरकार ने इस रिपोर्ट को छिपाकर रखा है और सार्वजनिक करने में आनाकानी कर रही है।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने कहा है कि इस रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि देश मेंका  बेरोजगारी आंकड़ा 1972-73 के बाद के अधिकतम स्तर पर पहुंच चुका है। इसी वर्ष से NSSO ने आंकड़ों की तुलना की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 में बेरोजगारी का आंकड़ा 2.2 फीसदी था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि NSSO ने जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे किया था। यह सर्वे इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि नवंबर 2016 में नोटबंदी के ऐलान के बाद किसी सरकारी एजेंसी ने पहली बार बेरोजगारी के आंकड़े जुटाने का काम किया था।

सर्वे में सामने आया कि बेरोजगारी की दर गांवों के मुकाबले शहरों में कहीं अधिक है। शहरों में यह दर 7.8 फीसदी है, वहीं गांवों में बेरोजगारी की दर 5.3 फीसदी है। इतना ही नहीं बड़ी तादाद में लोग श्रम बल यानी लेबर फोर्स से बाहर जा रहे हैं क्योंकि लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन यानी श्रम बल की भागीदारी में पिछले सालों के मुकाबले बेहद कमी आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बेरोजगारी की दर युवाओं में कहीं अधिक है। सभी उम्र के लोगों में से 2017-18 के बीच युवाओं में बेरोजगारी की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017-18 में गांवों के 15-29 आयुवर्ग के पुरुषों में बेरोजगारी की दर 17.4 फीसदी है, जबकि 2011-12 में यह दर 4.8 फीसदी थी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने NSSO की जिस रिपोर्ट को देखने का दावा किया है उसके मुताबिक ‘युवा अब कृषि क्षेत्र में काम से बाहर जा रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें वाजिब मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। यह युवा अब शहरों का रुख कर रहे हैं।’

बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस सिलसिले में कुछ अर्थशास्त्रियों से भी बातचीत की है। केयर रेटिंग एजेंसी के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनविस के मुताबिक शहरी इलाकों में पहले निर्माण क्षेत्र में रोजगार के मौके थे, लेकिन 2017-18 में इस क्षेत्र में जबरदस्त उथल-पुथल हुई है जिसके कारण इस क्षेत्र में भी रोजगार कम हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले इस क्षेत्र में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन 2011-12 में 39.5 फीसदी था जो 2017-18 में घटकर 36.9 फीसदी हो गया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षित लोगों में बेरोजगारी की दर भी तेजी से गिरी है। 2004-05 के मुकाबले 2017-18 में इस मामले में ग्राफ नीचे आया है। 2004-05 में शिक्षित महिलाओं में बेरोजगारी की दर 15.2 फीसदी थी जो 2017-18 में बढ़कर 17.3 फीसदी पहुंच गई है। इसी तरह शहरों के शिक्षित पुरुषों में भी बेरोजगारी की दर 2011-12 के 3.5-4.4 फीसदी से बढ़कर 2017-18 में 10.5 फीसदी पहुंच गई है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022