Union Budget Mobile App: यूनियन बजट मोबाइल ऐप यहाँ से करें डाउनलोड, जानिए ऐप की खूबियाँ

Follow न्यूज्ड On  

Union Budget Mobile App: 1 फरवरी 2021 को यूनियन बजट (Union budget) पेश होने जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को हलवा सेरेमनी के साथ ही ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ Union Budget Mobile App भी लॉन्च किया था। बता दें कि इस ऐप  के लॉन्च होने के बाद भारत में पेपरलेस बजट की राह पर बढ़ा गया है।

गौरतलब है कि आजादी मिलने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब बजट की प्रिंटिंग नहीं की गई है। इस ऐप के जरिए आम नागरिक व सासंद आसानी से बजट डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकेंगे।

सासंदों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में मिलेंगे दस्तावेज

इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से बजट की कागज पर प्रिंटिंग नहीं की गई है। इसके अलावा इकोनॉमिक सर्वे की भी कागज पर प्रिटिंग नहीं की जाएगी। बता दें कि आर्थिक समीक्षा 29 जनवरी को संसद के पटल पर पेश की जाएगी। ऐसे में इस वर्ष ये दोनों दस्तावेज सासंदों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में दिए जाएंगे।

यूनियन बजट मोबाइल एप’ की खूबियां

1-‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ दो भाषाओं यानी अंग्रेजी और हिंदी में लॉन्च किया गया है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के यूजर्स उपयोग कर सकते हैं।

2- इस मोबाइल ऐप में सभी 14 बजट के डॉक्यूमेंट्स हैं। इसमें वार्षिक वित्तिय विवरण, डिमांड फॉर ग्रांट, वित्त विधेयक आदि की जानकारी भी दी गई है।

3- इस ऐप की एक खासियत ये भी है कि इसमें डाउनलोडिंग, प्रिंटिग, सर्च, जूम इन और आउट, एक्सटर्नल लिंक आदि फीचर्स भी एड हैं। इसका इंटरफेस यूजर काफी फ्रेंडली है।

4- 1 फरवरी 2021 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा कर लेने के बाद बजट के सभी दस्तावेज इस ऐप पर उपलब्ध होंगे।

यहां से कर सकते हैं ऐप डाउनलोड

ऐप लॉन्च किए जाने के बाद ये भी जानकारी दी गई कि इसे कहां से डाउनलोड किया जा सकता है।  इसके लिए ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐप को केंद्रीय बजट बेव पोर्टल  https://www.indiabudget.gov.in/ से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

यूनियन बजट मोबाइल ऐप को डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के गाइडेंस में नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने तैयार किया है। यूजर्स इस ऐप में मौजूद डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड और प्रिंट करने के साथ-साथ जूम इन और आउट भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें सर्च की भी सुविधा दी गई है। आपको बता दें कि यूजर्स को बजट डॉक्यूमेंट का एक्सेस एक फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण समाप्त करने के बाद मिलेगा।

1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है जो 15 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद दूसरा बजट सत्र 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।  राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी और 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।

This post was last modified on January 29, 2021 5:31 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022