UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश बीएड दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले जानें जरूरी बातें, इन स्टेप्स में करें एप्लाई

Follow न्यूज्ड On  

UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों (Universities of Uttar Pradesh) एवं उनसे सम्बद्ध कॉलेजों में बीएड कोर्स (Universities of Uttar Pradesh) में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ( UP BEd JEE 2021 ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए केवल आनलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन का लिंक एवं उससे सम्बन्धित दिशा निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)   की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है।

जो अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 22 मार्च 2021 है।

फॉर्म भरते वक्त ये चीजें रखें तैयार

ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एक अन्य मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो (जेपीजी फॉर्मेट में), स्कैन सिग्नेचर (जेपीजी फॉर्मेट में), बाएं व दाएं हाथ के तर्जनी उंगली (इनडेक्स फिंगर) का निशान स्कैन किया हुआ (जेपीजी फॉर्मेट में), 10वीं की मार्कशीट (इसे अपलोड करना होगा), फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), जाति सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट।

UP BEd रजिस्ट्रेशन का Direct Link

इन चरणों में करना होगा आवेदन
1 – रजिस्ट्रेशन करें। आवश्यक डिटेल्स डालें। आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉग-इन डिटेल्स प्राप्त होगी।
2 – उम्मीदवार को अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी।
3 – डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। स्कैन फोटो, सिग्नेचर, उंगली के निशान अपलोड करें।
4 – अपनी शैक्षणिक योग्यता की डिटेल भरें।
5 – वेटेज की डिटेल भरें।
6- परीक्षा केंद्र की च्वॉइस भरें।
7- एप्लीकेशन फॉर्म को प्रीव्यू में देखें।
9- एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करें।

अहम तिथियां

– आवेदन करने की तिथि:18 फरवरी से 15 मार्च तक
– विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन: 16 से 22 मार्च तक
– प्रवेश पत्र डाउनलोड :10 मई से
– प्रवेश परीक्षा की तिथि: 19 मई
– ऑनलाइन काउंसलिंग:12 जुलाई
– बीएड का नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा: 2 अगस्त 2021

फार्म परीक्षा शुल्क

– सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 1500
– यूपी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए: 750

योग्यता

– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
– बीई या बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन

ऑनलाइन काउंसलिंग 12 जुलाई से शुरू होगी। शासन ने बीएड का नया शैक्षिक सत्र 2 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की है। शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022