लखनऊ: बीजेपी MLA ने मुस्लिम सब्‍जी विक्रेता को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के बीच बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम सब्जी विक्रेता अपना नाम बदलकर इलाके में घूम रहा था और नाम पूछने पर झूठ बोल रहा था। महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत का राजधानी के गोमती नगर में आवास है। यह घटना लखनऊ की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बृजभूषण एक सब्जी वाले से उसका नाम पूछते हैं, और जब वह अपना नाम राजकुमार बताता है तो वह उसे अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि दोबारा यहां मत दिख जाना। विडियो में विधायक सब्जीवाले से यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि तुम मुसलमान हो और तुमने अपना नाम गलत बताया।

वीडियो वायरल होने पर भाजपा विधायक ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हां ये मेरा वीडियो था। मैंने उसे फटकार लगाई थी क्योंकि वह झूठ बोल रहा था। उसका नाम रहमुद्दीन था जबकि वो अपना नाम राजकुमार बता रहा था। विधायक ने बताया कि सब्‍जी विक्रेता को इलाके में प्रवेश करते हुए उन्‍होंने देखा। न ही हाथ में दस्ताने पहने थे और न ही उसने चेहरे पर मास्क लगया था। उसने जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ एहतियात के लिए था क्योंकि कानपुर में 16 और लखनऊ का एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पार्टी ने कहा- MLA पर होगी कार्रवाई

वहीं दूसरी ओर पहले सुरेश तिवारी और फिर बृजभूषण का विवादित वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सामने आए हैं और मामले में कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ किया है कि इस तरह की बात करने वाले किसी भी बीजेपी मेंबर पर पार्टी तत्काल कार्रवाई करेगी। प्रदेश अध्यक्ष भी इसपर एक्शन लेंगे। किसी को भी ऐसी बात करने का अधिकार नहीं है, जो समाज को तोड़ती हो।’

एक और विधायक का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि ‘एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’ वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022