भोजपुरी फिल्मों का इंस्पेक्टर चुराता था लग्जरी कार, पकड़े जाने पर सामने आया सच

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ (Lucknow) में लग्जरी कार चोर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है।  इस गैंग के पास से चोरी की 50 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार चुराने वाले इस गैंग में मालिक, स्क्रैप कारोबारी व भोजपुरी फिल्म कलाकार समेत कई लोग शामिल हैं।

जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि इस गिरोह के तार नेपाल (Nepal), उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों से जुड़े हैं। ये शातिर चोर एक्सीडेंटल गाड़ियों को चुराते थे और उसकी मरम्मत के बाद इन्हें बेच देते थे।  पुलिस ने जब इस गैंग को धर-दबोचा तो इसमें शामिल एक सदस्य भोजपुरी कलाकार निकला।

नासिर खान उर्फ छोटी पुलिस भोजपुरी फिल्मों का कलाकार है। नासिर ने भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’, ‘बागी एक योद्धा’ व ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। इंस्पेक्टर क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े जाने पर नासिर ने खुद को पत्रकार बताते हुए रौब जमाने का प्रयास किया।

एडीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हुसैनाबाद निवासी रिजवान बीते दो दशकों से गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय कर रहा है। अभियुक्त चोरी की गई गाड़ियों के इंजन व चेचिस नंबर में हेराफेरी करता और फिर इन्हें ओएलएक्स या फिर कार डीलरों के माध्यम से ग्राहकों को बेचता था।

इस गैंगके सदस्य ने कबूला कि उसने इस धंधे से करोड़ों रुपये इकठ्ठा किए है, जिससे उसने कई प्रॉपर्टी खरीदी। पिछले काफी वक्त से अभियुक्त बैंकॉक में होटल खोलने की योजना बना रहा था। इसलिए उसने नेपाल के रास्ते बैंकॉक जाना चाहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो ऐसा नहीं कर सका।

पुलिस के मुताबिक आरोपी स्थायी रूप से बैंकॉक में ठिकाना बनाने की तैयारी कर रहा था। एसीपी ने इस गैंग के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग में शामिल लोगों के कई रसूखदार लोगों से सम्बंध हैं, यहां तक कि इनके पकड़े जाने पर कई कद्दावर लोगों ने पुलिस को फोन करके इन्हें छोड़ देने की वकालत की थी।

This post was last modified on June 22, 2020 3:42 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022