UP: मेरठ के अस्पताल ने विज्ञापन में कहा- कोरोना निगेटिव मुस्लिमों का होगा इलाज, FIR हुआ तो मांगी माफ़ी

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निजी अस्पताल द्वारा धर्म के आधार पर मरीजों का इलाज करने की बात सामने आई है। मेरठ के मवाना रोड पर वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने अख़बारों में विज्ञापन निकाल कर मुस्लिम मरीजों को भर्ती करने के लिए अजीबोगरीब शर्त रख दी। विज्ञापन में कहा गया है कि हॉस्पिटल अब नये मुस्लिम मरीजों को तब तक भर्ती नहीं करेगा जब तक कि वह और उसके और तीमारदार कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट नहीं देंगे। ऐसी शर्त दूसरे धर्म के लोगों के लिए नहीं है। हालाँकि, कुछ विशिष्ट मुसलिमों को इस नियम से छूट दी गई है।

अस्पताल ने कहा है कि कुछ मुस्लिम मरीज़ मास्क पहनने, स्वच्छता का ध्यान रखने जैसे दिशा-निर्देशों को नहीं मान रहे हैं और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। हॉस्पिटल द्वारा दिए गए विज्ञापन के अनुसार, ‘अस्पताल के कर्मचारियों और मरीज़ों की सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रशासन सभी नए मुस्लिम मरीज़ों से आग्रह करता है कि वे और अपने साथ देखभाल के लिए आने वाले लोगों का कोरोना का परीक्षण कराएँ और केवल तभी अस्पताल आएँ जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव हो।’

गौरतलब है कि अस्पताल ने इस नियम से शिया मुसलमानों के अलावा उन मुसलमानों को भी छूट दे रखी थी जो डॉक्टर हों या पैरामेडिकल सेवाओं से जुड़े हों या फिर जज, पुलिस, या अफ़सर हों। इसके अलावा उन मुसलमानों को भी नियम से छूट देने की घोषणा कर रखी थी जो घनी आबादी में न रहते हों।

अस्पताल ने विज्ञापन के लिए मांगी माफ़ी

इस विवादास्पद विज्ञापन में और भी कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो कि धर्म के आधार पर सीधे तौर पर भेदभाव करती हैं। अस्पताल का विज्ञापन सोशल मीडिया में चर्चा में आने पर मेरठ पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालाँकि, अस्पताल प्रबंधन ने अगले ही दिन इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए माफीनामा भी छपवाया।

अस्पताल का माफ़ीनामा

बता दें कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद सिविल अस्पताल से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। यहाँ कोरोना के संदिग्ध मरीजों को आस्था के आधार पर अलग-अलग वार्ड में रखा गया था। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर गुणवंत एच राठौड़ ने बताया कि हिंदू और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग वार्ड राज्य सरकार के निर्णय के आधार पर बनाए। वहीं, डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर नितिन पटेल ने इसका खंडन किया और कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।


गुजरात: आस्था के आधार पर बंटा अहमदाबाद अस्पताल का कोविड वार्ड, डॉक्टर बोले- सरकार के आदेश से लिया फैसला

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022