UP PCS 2018 परीक्षा का इंटरव्यू शिड्यूल जारी, यहां देखें सारी डिटेल्स

Follow न्यूज्ड On  

यूपीपीसीएस 2018 (UP PCS 2018) परीक्षा के इंटरव्यू (Inetrview) का कार्यक्रम जारी हो गया है। यूपीपीसीएस इन इंटरव्यू को 13 जुलाई से 2 दो सत्रों में आयोजित कराएगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र दिन में 12 बजे से शुरू होगा। आयोग की वेबसाइट पर पीसीएस मेंस 2018 में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और इंटरव्यू कार्यक्रम अपलोड कर दिए गए हैं।

ये इंटरव्यू 13 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। हालांकि इस बीच 1 से 3 अगस्त तक 3 दिन इंटरव्यू नहीं होगा।यूपीपीसीएस द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई से 31 जुलाई तक बगैर किसी अवकाश के इंटरव्यू होंगे। इस दौरान रविवार को भी इंटरव्यू लिया जाएगा।

आपको बता दें कि 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में शिरकत करेंगे। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के 119 और डिप्टी एसपी के 94 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर भर्ती में 40 प्रकार के 988 पद शामिल हैं। इनमें से 4 पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होंगे। एक अनुमान के मुताबिक 10 से 15 अगस्त के बीच पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम का ऐलान हो सकता है।

इससे पहले पीसीएस मेंस एग्जाम 2018 का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए। पीसीएस मेंस परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सचिव के मुताबिक रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http:/uppcs.up.nic.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा का आयोजन 18 से 22 अक्टूबर 2019 को प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

पीसीएस 2018 की भर्ती में कुल 988 पद हैं, जिनमें से 4 पदों को हटा दिया गया है। इसमें से एक पद अधिशासी अधिकारी श्रेणी वन/ सहायक नगर आयुक्त का है।वहीं लेखा अधिकारी नगर विकास विभाग के 3 पद हैं। इन पदों पर साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है इसलिए इन पदों का चयन परिणाम केवल लिखित परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा।

इन 4 पदों के अंतिम परिणाम भी पीसीएस मेंस के रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे। यूपी के बाहर की जिन महिला व्यक्तियों को विज्ञप्ति 5 अक्टूबर 2019 के माध्यम से पीसीएस मेंस परीक्षा 2018 में सफल घोषित किया गया है। उन महिला अभ्यर्थियों के परिणाम सरकार द्वारा दाखिल विशेष अपील संख्या 475/2019 में पारित अंतिम निर्णय के तहत होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022