उप्र : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 19 हथियार बरामद

Follow न्यूज्ड On  

बांदा, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की शहर पुलिस ने शुक्रवार को तिंदवारा गांव के बाईपास पर अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से 19 हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री के एक संचालक को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया, “लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 अप्रैल को बांदा में होने वाली चुनावी जनसभा को देखते हुए जिले भर में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बांदा शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को तिंदवारा गांव के बाईपास पर कच्ची सड़क किनारे काफी समय से संचालित अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से एक अवैध दो नाली बंदूक 12 बोर, एक अद्धी बंदूक 12 बोर, छह देशी तमंचे 12 बोर, आठ तमंचे 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक देशी तमंचा 32 बोर और एक अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है।”

उन्होंने बताया, “पुलिस की छापेमारी के दौरान मौका पाकर हथियार कारखाने का एक संचालक रेशू आरख भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे संचालक राकेश विश्वकर्मा निवासी गायत्री नगर बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस फैक्ट्री से अवैध हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं।”

अपर पुलिस अधीक्षक पाल ने बताया, “गिरफ्तार राकेश विश्वकर्मा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि इन अवैध हथियारों की आपूर्ति आगामी लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए अपराधियों को की जानी थी। अब तक कितने हथियारों की आपूर्ति किन-किन अपराधियों को की जा चुकी है, इसकी जांच की जा रही है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांदा में कृषि विश्वविद्यालय के पास 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा है और बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट के लिए छह मई को वोट डाले जाएंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022