उप्र के सीतापुर में दम घुटने से 7 की मौत

Follow न्यूज्ड On  

सीतापुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गुरुवार को दरी फैक्ट्री में दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे शामिल हैं। एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार ने बताया, “हमें यह पता चला है कि जलालपुर स्थित यह घटना एक एसिड फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते हुई है। लेकिन यह अभी जांच का विषय है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।”

घटना की सूचना के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई है। इनके साथ-साथ डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) एलआर कुमार ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं, जिसमें से 3 बच्चे एक महिला और तीन पुरुष हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था जिसकी वजह से गैस बन गई और यह हादसा हो गया। विशेषज्ञों की टीम को मौके पर पहुंच रही है। फैक्ट्री में अत्यधिक बदबू व गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं। वहीं लखनऊ से भी विशेषज्ञों की टीम सीतापुर के लिए रवाना हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देने के साथ घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत देने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022