उप्र में ग्रामीण क्षेत्रों को भरपूर बिजली देने का निर्देश

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अभी गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति इस प्रकार करें कि कोई बाधा न आए।

श्रीकांत शर्मा मंगलवार को शक्तिभवन से आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अभी गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति इस प्रकार करें कि कोई बाधा न आए। जहां बिजली के तार लटके हैं या आग से फसल के नुकसान की संभावना है, वहां पर नियमित पेट्रोलिंग करें और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर आपूर्ति सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को कोई कठिनाई न आए।

उन्होंने चेयरमैन यूपीपीसीएल को गर्मियों के मद्देनजर जिलावार समीक्षा कर पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर का प्रबंध करवाने के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फीडर और ट्रांसफॉर्मरवार पेट्रोलिंग करें और लोड बैलेंसिंग का काम शीघ्र कर लें। जो क्षेत्र क्रिटिकल हैं, वहां पर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर और ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जहां पर अंडरग्राउंड केबलिंग की सुविधा है, वहां पर फाल्ट लोकेटर मशीन के माध्यम से पेट्रोलिंग कराएं।

उन्होंने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किए जाने का निर्देश दिया। आंधी-पानी की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में मेंटिनेंस-रिपेयरिंग के काम शीघ्र पूरा कराए जाने को कहा।

मंत्री ने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकल्स का पालन हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022