उप्र में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2328

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ , 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसरता जा रहा है। शुक्रवार को इसकी जद में 63 जिले आ गये हैं। सूबे में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 2328 हो गयी है। नए मरीजों की संख्या 116 पहुंच गयी है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक ड़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 497, लखनऊ 214, गाजियाबाद 65, नोएडा 154, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 222, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 110, वाराणसी 61, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 16, मेरठ 105, बरेली 8, बुलंदशहर 51, बस्ती 25, हापुड़ 33, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 124, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 9, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 5, मीरजापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 5, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफरनगर 23, अमरोहा 26, भदोही में 2, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 19, उन्नाव 2, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1,एटा 9, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 35, श्रवास्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 3, झांसी 4, गोरखपुर 2, कानपुर देहात 2,सिद्घार्थ नगर 2, देवरिया में 1 लोग अब तक कोरोना पजिटिव मिले हैं।

कोरोना संक्रमण से 42 लोगों की अब तक मौत हो गयी है। अभी तक 654 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को कोरोना के 3740 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4177 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब प्रतिदिन 3 से 6 प्रतिशत ही कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट रह गया है। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना से मृत्यु दर भी प्रति 10 लाख की जनसंख्या के हिसाब से अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बहुत कम है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1649 सैंपलों को मिलाकर 349 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। जिसमें 8 पूल सैंपल पॉजिटीव मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अबतक 550 अस्पतालों को आपातकालीन सेवा के लिए स्वीकृति दे दी गई है। अतिशीघ्र इस सूची को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 1791 लोगों को रखा गया है वहीं क्वारंटाइन में 11782 लोग हैं। प्रदेश में वर्तमान में 18 हजार से अधिक आइसोलेशन और 22 हजार से अधिक क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022