उप्र : महाराष्ट्र से 847 श्रमिक रेल से रविवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगे

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 2 मई (आईएएनएस)। कोरोना संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने नासिक से शनिवार को लखनऊ के लिए ट्रेन से रवाना किया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रविवार सुबह पहुंचेगी। ट्रेन में उत्तर प्रदेश के करीब 847 लोगों को 17 कोचों में जिलेवार बिठाया गया है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इन मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन रविवार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। प्रशासन ने रेलवे व स्वास्थ्य विभाग की मदद से स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग जांच के इंतजाम कराए हैं।

एडीएम (ईस्ट) केपी सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज की विशेष बसों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उन्हें उनके मूल जिले भेजा जाएगा।

श्रमिक स्पेशल के नाम से चलाई गई यह ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह करीब 10.22 बजे रवाना हुई। पहले इस ट्रेन को शुक्रवार रात रवाना होना था, लेकिन नासिक से दो और ट्रेनों को पहले भेजा गया था। लोगों को ट्रेन में बिठाते समय शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

ट्रेन सुबह चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचेगी। यहां आरपीएफ और जीआरपी शारीरिक दूरी के हिसाब से मजदूरों को बाहर निकालेंगे। सभी कोच एक साथ नहीं खोले जाएंगे, जिन जिलों की बसें लगेंगी, उस बोगी में बैठे श्रमिक बाहर निकलेंगे। केवल एक गेट को खोला जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

स्पेशल ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों के लिए 17 रूटों पर परिवहन निगम बसों की व्यवस्था करेगा। हर बस में एक होमगार्ड और एक यूपी पुलिस के सिपाही को भी भेजा जाएगा। स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचने के बाद इसका खाली रैक मध्य रेलवे को वापस भेज दिया जाएगा।

परिवहन विभाग के अनुसार, यात्रा के दौरान किसी तरह का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। सभी बसों को पूरी तरह सैनीटाइज किया जा रहा है, बसों में शारीरिक दूरी का पूरी तरह पालन कराया जाएगा, प्रत्येक यात्री को मास्क दिया जाएगा।

चारबाग स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीआरएम अमित श्रीवास्तव ने दौर किया और जरूरी निर्देश जारी किए। पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने भी स्टेशन का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी ली है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022