उप्र : महोबा जिले की रजत जयंती की प्रतियोगिता में छात्रा श्रेया को मिला प्रथम पुरस्कार

Follow न्यूज्ड On  

महोबा, 12 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की स्थापना के रजत जयंती समारोह में मंगलवार को पहली बार शुरू हुए स्व. पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान से पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह को सम्मानित किया गया और निबन्ध प्रतियोगिता में छात्रा श्रेया विश्वकर्मा को प्रथम पुरस्कार मिला है। बुंदेली समाज की तरफ से आयोजित समारोह में उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया, जो जनपदीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी हुए हैं। विजेताओं को वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील बाबू ने शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस मौके पर दिवंगत पुष्कल सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किए गए महोबा के पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह ने कहा कि महोबा को जिला बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पुष्कल सिंह को सब लोगों ने भुला दिया था। बुंदेली समाज ने उनको याद कर सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा, “महोबा जिला तो 1957 में तब बन जाता, जब डॉ. सम्पूर्णानन्द मुख्यमंत्री थे। उस वक्त विधायक बाबू बृज गोपाल सक्सेना की पहल पर मुख्यमंत्री ने बाकायदा एक रुपये टोकन धनराशि भी जारी कर दी थी, लेकिन डॉ. सम्पूर्णानन्द के जाने के बाद मामला खटाई में पड़ गया और हर काम के लिए हमीरपुर भागने को मजबूर महोबा के लोगों को जिला बनाने के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।”

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर व महामंत्री डॉ. अजय बरसैया ने बताया कि जनपदीय निबंध प्रतियोगिता में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 27 छात्रों के मुकाबले 29 छात्राएं पुरस्कृत की गई हैं। प्रथम पुरस्कार महोबा की छात्रा श्रेया विश्वकर्मा और द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: हर्षवर्धन सिंह (कुलपहाड़) व बालकिशुन (चरखारी) ने जीता। सभी को निर्धारित धनराशि, मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस मौके पर एनबीआरआई लखनऊ के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम सेवक चौरसिया, चंद्रिका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बती बाबू, पूर्व सैनिक कृष्णा शंकर जोशी, लालता चौरसिया, देवेन्द्र तिवारी, भपका गुरू, सीताराम बुकसेलर, कमलेश चौरसिया, प्रशांत गुप्ता, अमरचंद विश्वकर्मा, छक्कन हाजी जी व जसवंत सिंह सेंगर को भी सम्मानित किया गया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022