उप्र : प्रियंका के खिलाफ भाजपा विधायक की टिप्पणी से कांग्रेसियों में उबाल

Follow न्यूज्ड On  

बांदा, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के मंच से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी से यहां के कांग्रेसी नेताओं में उबाल आ गया है। कांग्रेस नेताओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कांग्रेस के बांदा जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने शनिवार को कहा, “प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के मंच से केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ जिस तरह से अमर्यादित भाषा में टिप्पणी की है, उससे महिलाओं के प्रति भाजपा की नीयत उजागर होती है।”

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।”

कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री साकेत बिहारी मिश्र ने कहा, “विधायक के भाषण का वीडियो जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को भेज कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

गौरतलब है कि गुरुवार को बांदा के कृषि विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा में उनके आने से कुछ समय पूर्व तिंदवारी के भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने अपने भाषण में कहा था, “गांधी परिवार ने राहुल गांधी के रूप में एक मनोरंजन का साधन पहले से ही दे रखा था, अब इसमें उनकी बहन भी शामिल हो गई हैं।”

प्रियंका को लेकर भाजपा विधायक जिस समय मंच से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, उस समय मंच पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा पांच जिलों के भाजपा विधायक और नेता मौजूद थे। किसी ने भी विधायक को रोकने की कोशिश नहीं की थी। अब जिले के कांग्रेसी नेता इस कथित टिप्पणी को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरने की रणनीति बना रहे हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022