उप्र : शहीद स्मारक निर्माण के लिए गांधीगिरी

Follow न्यूज्ड On  

 महोबा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय के हवेली दरवाजा में शहीद स्मारक के निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तारा पाटकर ने बुधवार को महात्मा गांधी की वेशभूषा में अन्न-जल त्याग सत्याग्रह शुरू कर दिया।

  इसी स्थान पर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश हुकूमत ने 16 क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया था। पिछले 462 दिनों से बुंदेलखंड को अलग राज्य के दर्जे की मांग को लेकर क्रमिक अनशन चला रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हवेली दरवाजा के मैदान में शहीद स्मारक के निर्माण की मांग को लेकर बिल्कुल महात्मा गांधी के पोशाक में अन्न-जल त्याग कर भूख हड़ताल शुरू कर दी।

हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा उन्हें एक पत्र देकर कहा गया है कि स्मारक निर्माण का टेंडर दे दिया गया है और सिर्फ भूखंड की नाप किया जाना शेष है। तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन, पाटकर ने इस कथित टेंडर पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बिना भूखंड नाप के टेंडर दिया जाना गले नहीं उतर रहा, यह सिर्फ गुमराह करने की कोशिश है।”

तारा पाटकर ने बताया, “1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश हुकूमत के अधिकारियों ने इसी स्थान पर 16 सेनानियों को फांसी पर लटका दिया था। हर सरकारी, गैर सरकारी शुभ कार्य इसी स्थान से शुरू किए जाते हैं, फिर भी यहां नगर का कूड़ा फेंका जा रहा है, जो शहीद सेनानियों का अपमान है।”

उन्होंने बताया, “पिछले साल शहीद स्मारक के निर्माण की शुरुआत की गई थी, लेकिन वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा मालिकाना दावा ठोंकने पर रुक गया था। अब किसी अदालत में विवाद भी नहीं चल रहा है।”

पाटकर ने कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह शुरू किया गया है, जो निर्माण शुरू होने तक जारी रहेगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022