उप्र : शिशु की मौत पर उसके माता-पिता में आरोप-प्रत्यारोप

Follow न्यूज्ड On  

पीलीभीत, 5 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुक्रवार की रात को तीन दिन की एक नवजात की मौत हो गई। अब उसकी मौत का आरोप माता-पिता एक दूसरे पर लगा रहे हैं। यह घटना सुनगढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र में ईदगाह के पास कांशी राम आवास विकास कॉलोनी की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पड़ोसियों ने शुक्रवार की रात बच्ची के माता-पिता को एक दूसरे पर चिल्लाते हुए सुना, जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की बच्ची की मौत हो चुकी थी।

एक पड़ोसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

बच्ची के पिता मोहम्मद शाकिर के अनुसार, शुक्रवार शाम वह बाजार गया था और जब वापस आया तो देखा कि बच्ची मर चुकी थी। उसकी पत्नी फूल बी शव के पास बैठी थी।

पति ने आरोप लगाया कि फूल बी मानसिक तौर पर बीमार है और उसने बेटी का गला घोंट कर उसे मार डाला। वहीं फूल बी ने आरोप को खारिज करते हुए पति पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया।

एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच पड़ोसी बबलु ने पत्रकारों से कहा कि उसने दंपत्ति के सामने बच्ची को गोद लेने का प्रस्ताव रखा था, क्योंकि उसके माता-पिता गरीब थे और वह बच्ची का ध्यान रखने में असमर्थ थे।

शाकिर रिक्शा चालक है और शराब भी पीता है। वह रोज अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा शराब पर खर्च करता था। बबलू को बच्ची देने के एवज में शाकिर ने 15000 रुपये की मांग की थी, ताकि इस पैसे से वह अपनी मानसिक तौर पर बीमार पत्नी का इलाज कर सके। हालांकि शाकिर की मांग के बाद में बबलु ने बच्ची को गोद लेने का विचार त्याग दिया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022