UPSC ISS Exam 2020 : ISS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, UPSC IES परीक्षा रद्द

Follow न्यूज्ड On  

यूपीएससी इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन (UPSC Indian Statistical Service Examination 2020) यानी आईएसएस एग्जाम (ISS Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। UPSC ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दस जून से शुरू हुई। इस परीक्षा (Exam) के लिए उम्मीदवार 30 जून शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आईएसएस परीक्षा के माध्यम से भरने के लिए रिक्तियों की अनुमानित संख्या 47 है। यह परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी उम्मीदवारों को अपने आवेदन 7 से 13 जुलाई को शाम 6 बजे तक वापस लेने के लिए का ऑप्शन देगी, यदि वे परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं तो इसके जरिए अपना अटेम्प्ट बचा सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आईएसएस 2020 एग्जाम के लिए पार्ट वन रजिस्ट्रेशन के तहत उम्मीदवार को बेसिक जानकारी भरनी होगी। वहीं रजिस्ट्रेशन पार्ट टू के तहत उम्मीदवार फीस, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, फोटो पहचान पत्र, सेंटर का चुनाव समेत डिक्लेरेशन को मंजूर करने जैसे काम करने होंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदक 29 जून तक केवल 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अनुसूचित जाति / जनजाति से संबंधित सभी महिला उम्मीदवारों और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को कोई शुल्क भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

मेल पर मिलेगी जानकारी

रजिस्ट्रेशन के दोनों हिस्सों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 30 जून शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। फॉर्म भरने में सफल होने पर आटो जनरेटेड मेल के माध्यम से आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी।

UPSC ISS Exam 2020 के लिए परीक्षा की योजना

आईएसएस 2020 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। पहला भाग में एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें अधिकतम 1000 अंक होंगे, जबकि दूसरा भाग ऐसे अभ्यर्थियों का होगा जो यूपीएससी द्वारा बुलाए जाएंगे। वाइवा-वॉइस में अधिकतम 200 अंक होते हैं।

 ISS Exam 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न

सामान्य अंग्रेजी – 100 अंक

सामान्य अध्ययन – 100 अंक

सांख्यिकी- I (ऑब्जेक्टिव) – 200 अंक

सांख्यिकी- II (ऑब्जेक्टिव) – 200 अंक

सांख्यिकी- III (वर्णनात्मक) – 200 अंक

सांख्यिकी- IV (वर्णनात्मक) – 200 अंक

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022