कानपुर में एक साथ कोरोना की चपेट में आए 58 लोग, संवासिनी गृह की 33 लड़कियां भी पाई गई कोविड-19 संक्रमित

Follow न्यूज्ड On  

भारत (India) में कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे है। अब कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर एक साथ 58 लोगों की कोरोना (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में खलबली मच गई।

इनमें स्वरुप नगर स्थित संवासिनी गृह की 33 लड़कियां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बुधवार को बालिका गृह (Balika Grah) से 52 लोगों की रिपोर्ट आई है।

जिसमें से 33 किशोरियां संक्रमित मिली है। हालांकि अभी भी कुछ रिपोर्ट (Reports) गुरुवार को आनी है। इस स्थिति में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

कानुपर (Kanpur) जिले में अब तक तकरीबन 882 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें कुल 333 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज (Treatment) अस्पतालों (Hospitals) में चल रहा है।

कोरोना (Corona) संक्रमण से अब तक जिले में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी ( UP) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 नए मामले सामने आये हैं।

इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15181 हो गया है। वहीं संकमण के उपचाराधीन मामले 5477 हैं, तो अब तक 9239 लोगों को ठीक हो जाने पर अस्पताल (Hospital) से छट्टी मिल चुकी है।

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, ‘मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Rate)अभी भी 61 प्रतिशत के आसपास है। वहीं, संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 30 और मौतें हो गयीं और इस प्रकार जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 465 हो गयी है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 16159 सैंपल्‍स की जांच हुई, जो कि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की की गई थी लेकिन मंगलवार को प्रदेश में छह हजार का आंकडा पार हुआ था।

This post was last modified on June 18, 2020 12:26 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022