UP: रामपुर में उपचुनाव से पहले सपा ने की डीएम-एसपी को हटाने की मांग

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मांग की है कि रामपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यहां के जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का ट्रांसफर किया जाए। सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात की और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर कराए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी थे।

रविवार रात यहां जारी बयान में राम गोविंद चौधरी ने कहा, “रामपुर में जिला अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जिस तरीके से डर का माहौल बनाया है, उसमें वहां निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव है।”

शुक्ला को दिए ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने लोकसभा चुनाव के बाद एक सुनियोजित रणनीति के तहत सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

चौधरी ने कहा, “हालिया घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि रामपुर में अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं और हम उनसे निष्पक्ष चुनाव कराने की उम्मीद नहीं कर सकते। दोनों अधिकारियों ने आजम खान पर झूठे मामले दर्ज कर जिले में डर का माहौल बना दिया है, और उनकी निगरानी में पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है।”

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि रामपुर के डीएम और एसपी ने लोकसभा चुनाव के बाद आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न करने के लिए उनके खिलाफ 86 झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। उन्होंने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों और पुलिस कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी।

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे।

हालिया लोकसभा चुनाव में आजम खान के सांसद बनने के बाद यहां चुनाव होने हैं। यहां नौ बार विधायक रहे आजम ने चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को हराया था।


आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले, अवैध कब्जे से लेकर भैंस, किताब और बिजली चोरी के मुकदमे शामिल

UP: आजम खान के समर्थन में रामपुर जाने से जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव को रोका

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022