UP: अफवाहों का शिकार समाज, बच्चा चोरी के शक में 2 की पीट-पीटकर हत्या

Follow न्यूज्ड On  

बच्चा चोरी की अफवाह ने देशभर में अबतक कई लोगों की जान ले ली है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह की घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। इन्हीं अफवाहों के बीच उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में दो लोगों की जान चली गई। आमतौर पर इन घटनाओं में मानसिक रूप से कमजोर लोग शिकार बन रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रही हैं। बच्चा चोरी के शक में अवध क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई। शनिवार रात सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पीरो सरैया गांव में एक मानसिक तौर पर कमजोर महिला को पेड़ से बांधकर लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 10 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, पड़ोसी जिले अमेठी में भी इसी आरोप में सोनभद्र के एक व्यक्ति को पीटकर मार डाला गया।

सुलतानपुर में महिला की हत्या

सुलतानपुर जिले के पीरो सरैया गांव निवासी मुहम्मद कयूम परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। आरोप है कि मानसिक रूप से कमजोर एक महिला आई और उनके बेटे की चारपाई के पास जाकर चादर खींचने लगी। यह देख कयूम महिला को पकड़कर पीटने लगे। शोर होने पर अन्य लोग भी आ गए और सभी ने पीट-पीटकर महिला को अधमरा कर दिया। बाद में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत गई। हालांकि, सीओ दलबीर सिंह ने बच्चा चोरी की बात से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि मामला लोटा चोरी का है। मुख्य आरोपी कयूम को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है।

अमेठी में वाहन से जा रहे लोगों को पीटा, 1 की मौत

वहीं बच्चा चोरी के शक में दूसरी हत्या राज्य के अमेठी जिले में हुई। अमयेमाफी गांव मार्ग से पिकअप से आधा दर्जन से अधिक लोग जा रहे थे। इस बीच किसी ने गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी। लोगों ने पिकअप रोक ली और सभी की जमकर पिटाई कर वाहन को पलट दिया। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोनभद्र निवासी 33 वर्षीय सियाराम की मौत हो गई। सोनभद्र के रामवचन और प्रतापगढ़ के राजकुमार की हालत नाजुक देखकर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

इसी तरह हरदोई में मल्लावां कोतवाली के गांव खद्दीपुर में रविवार सुबह एक दाढ़ी वाले को बच्चा चोर समझकर पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र स्थित गांव नेरी कलां में भी इसी आरोप में एक मानसिक मंदित को पीट दिया। बाराबंकी में भी ग्रामीणों ने मानसिक मंदित को बच्चा चोर समझकर पीटा। रायबरेली में भी ऐसी घटना सामने आई।


UP : बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर कॉलेज का उप प्रधानाचार्य गिरफ्तार

यूपी में पिटते-पिटते बची दिल्ली पुलिस की टीम, भीड़ ने ‘बच्चा-चोर’ समझकर घेरा

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022