UP: BJP MLA के भाई पर पर लगे चप्पल चुराने के आरोप, मंदिर में महिलाओं से छेड़खानी की भी शिकायत

Follow न्यूज्ड On  

देश के नेताओं और उनके परिवार के खिलाफ चोरी या भ्रष्टाचार के आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। लेकिन, उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें बीजेपी विधायक के भाई पर चप्पल चुराने के आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, यूपी के सिद्धार्थनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्यामधनी राही के भाई पर मंदिर परिसर से श्रद्दालुओं की चप्पल चोरी करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने विधायक के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी पर मंदिर परिसर में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। सिद्धार्थनगर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थनगर स्थित श्री सिद्धेश्वरी देवी मंदिर के संचालक आचार्य दुर्गेश मिश्रा दिव्यांशु ने बीजेपी विधायक के भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि सदर विधायक श्यामधनी राही के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी के पास से कई बार श्रद्धालुओं की चोरी की गई मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है।

इतना ही नहीं, जब शंभू नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ तो शिव प्रसाद उर्फ त्यागी से पूछा गया तो उसने रौब झाड़ते हुए कहा कि- हां मैंने ही मोबाइल लिया है, लेकिन नहीं दूंगा तुमको जहां जाना हो जाओ। मैं विधायक का भाई हूं, मेरा जो मन करेगा मैं करूंगा।

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि इससे पहले भी मंदिर संचालक ने जब चोरी हुए मोबाइल और चप्पल ढूंढे तो विधायक श्यामधनी राही के भाई के पास से ही बरामद हुए हैं। ये सामान श्रद्धालुओं को वापस कर दिए गए हैं और इनकी सूचना कई बार थाने पर दी जा चुकी है लेकिन विधायक के भाई पर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है।

संचालक ने शिकायत-पत्रमें इस बात का भी जिक्र किया है कि मोबाइल, हेलमेट, चप्पल आदि तो चोरी होती ही रहती हैं, इसके साथ ही मंदिर परिसर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं से भी छेड़छाड़ की जाती है। छेड़खानी की शिकायत करने पर भी पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है।

मंदिर के संचालक ने मांग की है कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए विधायक के भाई शिव प्रसाद उर्फ त्यागी पर एफआईआर दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करें नहीं तो श्रद्धालुओं का भरोसा उठ जाएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022