उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागीं 3 मिसाइलें (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

सियोल, 9 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में छोटे दायरे की तीन मिसाइलें (प्रोजेक्टाइल) दागीं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी उसने दो मिसाइलों को सागर में छोड़ा था। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपनी संयुक्त स्ट्राइक ड्रिल जारी रखे हुए है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से कहा कि अज्ञात मिसाइल (प्रोजेक्टाइल) को दक्षिण हम्गयोंग प्रांत के पूर्वी शहर सोंदोक के पास के क्षेत्रों से सुबह 7.36 बजे उत्तर-पूर्व की ओर छोड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि मिसाइलें करीब 200 किलोमीटर दूर और 50 किलोमीटर तक की अधिकतम ऊंचाई तक गईं। 2 मार्च को भी उत्तर कोरिया ने इसी प्रकार से दो मिसाइलें दागी थीं।

जेसीएस ने बयान में कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि 28 फरवरी और 2 मार्च को हुई पिछली एक्सरसाइज के बाद आज का लॉन्च एक विंटर टाइम एक्सरसाइज रही, जिसमें कई तरह के रॉकेट लॉन्चर को शामिल करते हुए इसकी आर्टिलरी स्ट्राइक ड्रिल की गई।”

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी इंटेलिजेंस के अधिकारी अन्य विवरण का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी सेना अतिरिक्त प्रक्षेपण (मिसाइल दागने) के मामले में स्थिति की निगरानी कर रही है।”

उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक उत्तर कोरिया इसी प्रकार से एक्सरसाइज को जारी रखेगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022