उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना

Follow न्यूज्ड On  

देहरादून, 21 मई (आईएएनएस)| हरिद्वार जिले में 100 करोड़ रुपये के एससी/ एसटी स्कॉलरशिप घोटाले के मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जांच पूरी होने पर कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह केवल शुरुआत है। हम जल्दी ही देहरादून जिले में भी जांच करेंगे। मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं क्योंकि यह एक बड़ा घोटाला है।”

हाल ही में इस घोटाले में गिरफ्तार किए गए राज्य के समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अनुराग शंखधर को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह घोटाला 2016 में तब सामने आया, जब राज्य सतर्कता विभाग के निदेशक अशोक कुमार ने नकली पहचान के जरिए उत्तराखंड के छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति हड़पने के आरोप में राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की निगरानी में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के आदेश दिए।

समाजिक कार्यकर्ताओं ने घोटाले में हरिद्वार के दर्जनों शिक्षण संस्थानों की भागीदारी का दावा किया है।

उत्तराखंड और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति को फर्जी पहचान के जरिए हड़पने में कई शिक्षण संस्थानों की कथित संलिप्तता सामने आई है।

घोटाले की जांच में आए अधिकांश शैक्षणिक संस्थान हरिद्वार और देहरादून के जिलों में हैं। पुलिस ने कहा कि रुड़की के आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अकेले ही 4.13 करोड़ रुपये की चपत लगाई। इस संस्थान के चार शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022