उत्तराखंड जलप्रलय: PM मोदी ने किया 2-2 लाख रूपये के आर्थिक मदद का ऐलान

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli district)  में जोशीमठ (Joshimath) के पास ग्लेशियर ( Glacier) में आई दरार के कारण अचानक आई भीषण बाढ़ में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने आपदा में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की भी घोषणा की। ये राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों को दी जाएगी, जिसका उपयोग बाढ़, चक्रवात और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर में दरार के कारण हुए दुखद हिमस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि वह उत्तराखंड के दुर्भाग्यपूर्ण हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने लिखा, भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र वहां हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है। लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर रहे हैं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव कार्य और राहत कार्यों के बारे में अपडेट प्राप्त कर रहे हैं।

गंगा नदी के छह स्रोतों में से एक धौलीगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद हुई इस घटना में करीब 150 लोग लापता हैं और कई घायल हो गए हैं। 85 किमी की यह नदी उत्तराखंड के जोशीमठ पर्वत के बेस पर विष्णुप्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है।

ऋषि गंगा में करीब सुबह 10.45 बजे अचानक बाढ़ आ गई। एक ग्लेशियर के गिरने और तेजी से पानी की धारा चलने से ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह तहस-नहस हो गया।

जैसे ही ऋषि गंगा की मुलाकात रेनी गांव के पास धौलीगंगा से होती है, दूसरी नदी में भी बाढ़ आ गई। बाढ़ में गांव के पांच से छह घर भी बह गए और तपोवन के पास धौली गंगा नदी पर एनटीपीसी की एक परियोजना पूरी तरह तहस-नहस हो गई। नदी की दूसरी ओर के गांवों को जोड़ने वाले दो झूला पुल भी बह गए।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सेना और एनडीआरएफ की टीमों के करीब 250 जवान घटना स्थल पर बचाव और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

–आईएएनएस

 

This post was last modified on February 8, 2021 9:06 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022