उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान : निशंक

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड में 521 करोड़ की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हरिद्वार से सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहे।

“मोदी जी ने गंगा को समर्पित एक म्यूजियम गंगा अवलोकन, चंडीघाट में गंगा संरक्षण एवं जैव विविधता के लिए एक गंगा संग्रहालय, 230 करोड़ की लागत से बनने वाला हरिद्वार के जगजीतुर में 68 एमएलडी क्षमता वाले सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट, ऋषिकेश के लक्कड़ घाट पर 158 करोड़ की लागत से बनने वाले 26 एमएलडी क्षमता के सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट, मुनि की रैली वीरपानी में बनने वाले 39 करोड़ की लागत वाले सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार के सराय में 13 करोड़ की लागत वाले सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किये जाने को हरी झंडी दी। ”

प्रधानमंत्री ने चार धाम की पवित्रता को अपने में समेटे देवभूमि उत्तराखंड की धरा को आदर पूर्वक नमन करते हुए कहा, “यह गर्व का विषय है कि राज्य में गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने वाले सभी 30 प्रोजेक्ट्स अब पूरे हो चुके हैं। इन परियोजनाओं की शुरूआत नमामि गंगे मिशन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।”

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है और राज्य के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उत्तराखंड का बच्चा-बच्चा उनके योगदान से खुश है। चाहे हरिद्धार में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हो या फिर 600 करोड़ के बिजली के तारों को भूमिगत करने की परियोजना हो, प्रधानमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार, ऋषिकेश और उत्तराखंड के लोगों के लिए स्वीकृति दी है।”

डॉ. निशंक ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री जी महिलाओं के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पहले उत्तराखंड की महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए एक-एक किलोमीटर लंबी लाइन लगनी पड़ती थी फिर भी गैस उपलब्ध नहीं होती थी, लेकिन अब घर-घर में गैस पाइप लाइनों के निर्माण अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम हैं। इससे लोगों के लिए जीवन बेहद आसान हो गया।”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार के उत्तराखंड में किये गए कामों के बारे में बताते हुए कहा, “उत्तराखंड में सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। हरिद्वार से देहरादून, रुड़की से भगवानपुर जैसे कई शहरों के लिए सड़क बनाने के लिए स्वीकृति दी गई है।”

डॉ. निशंक ने यह भी बताया कि सड़क परिवहन मंत्री ने भी राज्य के विकास के मद्देनजर हरिद्वार के लिए करोड़ों की लागत वाली रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दी है।

हरिद्वार से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने यह भी बताया कि हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो गया है, जिसकी लागत 34 करोड़ रुपये है और साथ ही कुंभ के लिए हरिद्वार एवं ऋषिकेश में दर्जनों घाटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

— आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022