वाड्रा ने सरकार पर लगाया चुनाव से पहले भद्दी चाल चलने का आरोप

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को सरकार पर राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भद्दी चाल चलने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कहा कि सरकार हताशा में खुल्लम-खुल्ला राजनीतिक व प्रतिशोधात्मक चाल चलने की कोशिश कर रही है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

 

वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “पूरी तरह झूठे आरोपों पर आधारित मुझे अचानक मीडिया के सवाल भेजे जा रहे हैं जोकि शायद सरकार द्वारा लीक किए जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान में मतदान का दिन समीप है!! दिलचस्प बात यह है कि अधिकांश मसले ऐसे हैं जो विचाराधीन हैं।”

उन्होंने कहा, “क्या यह महज इत्तेफाक है कि सरकार की कुछ एजेंसियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं और ऐसे मसले उठाए जा रहे हैं जिनसे मेरा या तो बिल्कुल संबंध नहीं है या मैंने वर्षो पहले ही जवाब दिया है और पिछले चार साल से पूरा सहयोग किया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मीडिया में निष्पक्ष और पेशेवर व्यक्ति राजस्थान में वास्तव में जनता के मसले, जैसे-भारी बेरोजगारी व कुशासन पर ध्यान देंगे।”

वाड्रा ने मीडिया की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसमें कहा गया है कि वाड्रा की जमीन ऊंची कीमत पर खरीदने के लिए कर्ज देने वाली कंपनी को कर में बड़ी राहत मिली थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि वाड्रा की कंपनियों की संलिप्तता वाले बीकानेर में विवादित जमीन लेन-देन की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर समाधान आयोग से भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़ मामले की प्रक्रिया का ब्योरा मांगा है, जिसने एक कंपनी को वाड्रा की कंपनी की जमीन सात गुने महंगे दर पर अधिग्रहण करने के लिए कर्ज दिया था।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022