विधायक अदिति सिंह पर हमले विरोध में कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

Follow न्यूज्ड On  

 लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)| रायबरेली में विधायक अदिति सिंह समेत कई जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले की घटना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

 प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राजनीतिक लड़ाई हारने पर भाजपा हिंसा पर आमादा हो गई है। कांग्रेस ने राज्यपाल को 13 मई को ही पत्र भेजकर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के दौरान हिंसा की आशंका जता दी थी।” प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में पी.एल. पुनिया, सुष्मिता देव, संजय सिंह, सेराज मेहंदी शामिल रहे।

कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर प्रदेश सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए रायबरेली के जिलाधिकारी और एस.पी. को तत्काल हटाने की मांग की है।

राजबब्बर ने कहा, “जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के भाई दिनेश सिंह रायबरेली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं। एमएलसी भी हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से सदस्यों को वोट करने से रोका। इसकी आशंका कांग्रेस ने पहले ही जता दी थी।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राज्यपाल मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, “चुनी हुई विधायक के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक मयार्दाओं के खिलाफ है। हम इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”

विधायक अदिति सिंह ने कहा, “हम लोग समूह में जिला पंचायत सदस्यों के साथ वोट देने जा रहे थे। हमें पहले ही हमले की आशंका थी, जिसके बारे में जिला प्रशासन को एक दिन पहले ही सूचना दी थी। लेकिन, हमारी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया।”

उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने की मांग की है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022