विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपना राजनीतिक हित साध रहा : नित्यानंद राय

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का सबसे बड़ा हितैषी बताते हुए कहा कि विपक्ष किसान आंदोलन के जरिए किसानों को गुमराह कर अपना राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने किसान कानून को लेकर हो रहे विरोध को विपक्ष द्वारा प्रायोजित बताते हुए कांग्रेस, वामपंथी और उनकी पिछलग्गू पार्टियों को निशाने पर लिया है। राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में किए गए सुधार भारतीय कृषि के क्षेत्र में एक नए अध्याय की नीव बनेंगे।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, कृषि सुधारों की उर्जा से मिलकर ही हम भारत की कृषि को समृद्ध और संपन्न बनाएंगे। देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, लोकल फॉर वोकल हो रहा है, तो भारत के उत्पाद का बहिष्कार करने वाले लोगों के मंसूबे को पहचानना होगा।

राय ने कृषि कानून को लेकर कई बिंदुओं को साझा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं और विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपना राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को बाधित करने की साजिश कुछ स्वार्थी पार्टी के नेताओं ने की है, जो पिछले 6 साल से मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, किसानों के लिए जितना काम मोदी सरकार ने किया है वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।

उन्होंने कहा कि, किसानों ने जैसे ही विरोध प्रदर्शन शुरू किया सरकार ने उनसे तुरंत बातचीत प्रारंभ की, लेकिन इसके पीछे जो राजनीतिक पार्टियां हैं, वह इस आंदोलन को हवा देने का काम कर रही हैं और यही वजह है कि किसान संगठनों पर दबाव बनाकर वामपंथी और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने वार्ता को विफल बना दिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद वामपंथियों के हाथ में खेल रही है। वामपंथियों के साथ उनकी सांठगांठ है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि किसानों को मंडी के अलावा भी उपज बेचने के अलग विकल्प मिलने चाहिए। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के कृषि मंत्री इन्ही सुधारों के पक्ष में पत्र लिखते थे, लेकिन अब वे लोग यू – टर्न क्यों ले रहे हैं?

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022