Vizag Gas Leak LIVE: विशाखापत्तनम गैस लीक में अबतक 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

Follow न्यूज्ड On  

Vizag Gas Leak LIVE Updates: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस रिवास के चलते अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री हुआ है। जहरीली गैस लीक के चलते 5000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 800 लोगों को गंभीर बीमार हालत में अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने तीन किमी एरिया को खाली करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

ग्रामीण लोग आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही तकलीफ की शिकायत कर रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं। गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

Live Blog

3:21PM
07 May, 20
मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने जानकारी दी है कि विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि फैक्ट्री से हो रहा लीकेज अब कम से कम है, लेकिन एनडीआरएफ तब तक रहेंगी जब तक यह पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है।

3:18PM
07 May, 20
मृतकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि: सीएम जगन रेड्डी

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि विशाखापत्तनम गैस रिसाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। इसके अलावा हादसे में घायलों को नकद सहायता दी जाएगी।

2:15PM
07 May, 20
येदियुरप्पा ने गैस लीक हादसे पर दुख जताया

कर्नाटक के मुख्य़मंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गैस लीक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उसका मेरे विचार और प्रार्थना प्रभावित परिवारों के साथ हैं।विशाखापत्तनम में हुई घटना से बेहद दुखी हूं।

2:14PM
07 May, 20
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव ने की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने विशाखापट्टनम गैस लीक मामले की स्थिति को लेकर कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, NDMA, NDRF, एम्स के निदेशक और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रधान सचिव ने विशाखापत्तनम में विशेषज्ञों की टीम भेजने का निर्देश दिया है और राहत, बचाव और चिकित्सा प्रभाव के लिए भी उपाय किए हैं।

2:10PM
07 May, 20
विराट कोहली ने जताई संवेदना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि विशाखापट्टनम गैस लीक में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। अस्पताल में सभी के प्रभावितों के ठीक होने की प्रार्थना।

1:47PM
07 May, 20
कितनी खतरनाक है जहरीली स्टीरिन गैस, कैंसर से लेकर कई बड़ी बीमारियों को दे सकती है जन्म

जहरीली गैस (Styrene) लीक होने के चलते 5000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस प्लांट से जहरीली स्टीरीन गैस का रिसाव हुआ है। जिसका असर हवा में मिलकर सबसे पहले फफड़े पर पड़ता है। ये गैस हवा में घुलने के बाद लोगों के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है। इसका असर दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर भी पड़ता है। जहरीली स्टीरीन गैस की वजह से सिर दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ होती है। Read more

1:47PM
07 May, 20
विशाखापत्तनम गैस लीक: कितनी खतरनाक है जहरीली स्टीरिन गैस

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस रिवास के चलते अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट से जहरीली स्टीरीन गैस का रिसाव हुआ है। जिसका असर हवा में मिलकर सबसे पहले फफड़े पर पड़ता है। पढ़ें विस्तार से...

1:14PM
07 May, 20
जिम्मेदार कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी: उद्योग मंत्री

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने बताया कि कारखाने में गैस रिसाव की सूचना के बाद, लॉकडाउन प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई थी। स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। गैस को तुरंत हानिरहित तरल के रूप में बेअसर किया गया।लेकिन थोड़ी गैस, फैक्ट्री परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हो गए।

उन्होंने कहा कि जो कंपनी इसे प्रबंधित कर रही थी, उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। उन्हें आगे आना होगा और हमें यह बताना होगा कि किन प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और किनका पालन नहीं किया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

1:12PM
07 May, 20
घटनास्थल पर भेजी जा रही फॉरेंसिक टीम: आंध्र प्रदेश के डीजीपी

आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने कहा कि विशाखापट्टनम गैस लीक एक हादसा है। कंपनी सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रही थी। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी जा रही है।

1:08PM
07 May, 20
गैस पर काबू पा लिया गया है, अब तक 8 लोगों की मौत: DGP, आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के DGP दामोदर गौतम सवांग ने जानकारी दी है कि विशाखापट्टन गैस लीक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।डीजीपी ने जानकारी दी कि गैस पर काबू पा लिया गया है। लगभग 800 को अस्पताल में भर्ती किया गया, कई को छुट्टी दे दी गई। यह कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।

12:08PM
07 May, 20
NDMA के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, अमित शाह भी मौजूद

विशाखापत्नम के एक फैक्टरी में गैस लीक हादसे के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

12:07PM
07 May, 20
विशाखापत्तनम गैस लीक हादसे में हुई मौतों से व्यथित हूँ: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विशाखापत्तनम गैस लीक हादसे में हुई मौतों से व्यथित हूँ। मेरी चिंताएं और प्राथनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं सबकी सलामती के लिए दुआ करता हूँ।

12:04PM
07 May, 20
गैस रिसाव हादसे पर पीएम मोदी ने NDMA और गृह मंत्रालय की बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम गैस लीक पर बातीचत के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई आला अधिकारी उपस्थित हुए हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस रिवास के चलते अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री हुआ है। जहरीली गैस लीक के चलते 5000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

12:02PM
07 May, 20
गैस लीक घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गैस लीक घटना के बारे में सुनकर बड़ा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन के साथ समन्वय में हर संभव राहत प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

11:58AM
07 May, 20
विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर विनय चंद ने किंग जॉर्ज अस्पताल का दौरा किया, जहां प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

11:57AM
07 May, 20
80 से 90 प्रतिशत लोगों की निकासी पूरी: एनडीआरएफ डीजी

एनडीआरएफ डीजी ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि कुल 27 व्यक्ति एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में शामिल हैं, जो गैस रिसाव से निपटने में विशेषज्ञ हैं। 80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी हो चुकी है।

11:56AM
07 May, 20
विशाखापत्तनम में हुई घटना परेशान करने वाली: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विशाखापत्तनम में हुई घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगातार और करीबी निगाह रख रहे हैं। मैं विशाखापत्तनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

11:55AM
07 May, 20
800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया

- NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गले और त्वचा में जलन और कुछ विषाक्त संक्रमण की सूचना दी, फिर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 800 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

11:39AM
07 May, 20
Vizag Gas Leak LIVE: आंध्र में गैस लीक, 8 मौतें, 80 वेंटिलेटर पर

आंध्र प्रदेश में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री (LG Polymers Industry) से केमिकल गैस लीक (Chemical Gas Leakage) के कारण 8 की मौत हो गई है। मृतकों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। प्लांट से गैस लीक होने के कारण 5000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।

11:18AM
07 May, 20
विशाखापट्टनम की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी से बात की

Vizag Gas Leak: विशाखापट्टनम की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी से बात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बातचीत के दौरान सभी तरह की मदद और सहायता का आश्वासन दिया है।

11:15AM
07 May, 20
विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव की घटना पर राज्यपाल ने दुख जताया

राज्यपाल ने बचाव अभियान में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों की सेवाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया। उन्होंने विशाखापत्तनम रेड क्रॉस यूनिट को चिकित्सा शिविरों का गठन करने का आदेश दिया है।

This post was last modified on May 8, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022